Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दुनिया में तहलका मचने आ गया पहला स्मार्ट Electric Tractor, चलेगा बिना बिना ड्राइवर के,

By
On:

आज दुनिया इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का बहुत बड़ा मार्केट बन चुका है। जिसमें आए दिन कोई न कोई नई इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लॉन्च होते हुए नजर आ रहे हैं। वही लोग भी अब पेट्रोल और डीजल से चलने वाला ऑटो मोबाइल को काफी तेजी से पीछे छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका प्रमुख कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हमेशा कुछ न कुछ इजाफा देखने को मिलता रहा है। जिसके वजह से लोग इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की ओर काफी तेजी से रुख कर रहे हैं।

MK-V Tractor दुनिया का पहला Electric Tractor

इसी कड़ी में दुनिया का पहला Electric Tractor को दुनिया के बाजार में लांच कर दिया गया है। इस ट्रेक्टर को मोनार्क कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है। जो विश्व का सबसे पहला ट्रैक्टर होने वाला है जो कि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक से ऑपरेट होगा। वहीं ये Electric Tractor काफी सारे फीचर्स से लैस है। आजतक पूरी दुनिया में ऐसे ट्रैक्टर नहीं बनाई गई है। जिसमे इतने सारे अपडेटेड फीचर्स मौजूद हो। वही इसमें आपको ऑटो ड्राइविंग की ऑप्शन मौजूद है जो इसे और भी खास बनाती है।

MK-V Electric Tractor फीचर्स

इस Electric Tractor की फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको बैटरी की लाइफ 14 घंटे होने वाली है। साथ ही इसकी चार्जिंग 80 एम्पीयर की उपयोग होगी, जिसकी मदत से ट्रैक्टर 6 घंटे के आस पास में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी। 3d कैमरा लगी हुई है जो 2 की संख्या में है और 6 कैमरा और लगी है जो स्टैंडर्ड कैमरा है। इन्ही कैमरा की मदत से ये ट्रैक्टर ऑटो मोड पे चलती है। साथ ही इसमें gps लगी हुई है।

MK-V Electric Tractor की कीमत

वही अब इस ट्रेक्टर की कीमत की बात करते है तो इसमें इतने सारे फीचर्स और ऊपर से इलेक्ट्रिक से ऑपरेट होती है। जिसके कारण इसकी कीमत भी काफी अच्छी होने वाली है जो करीब 56,35,139 रूपए के आस पास आती है। वही इसे अभी सिर्फ अमेरिका के बाजारों में लॉन्च किया गया है। जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है।

दुनिया में तहलका मचने आ गया पहला स्मार्ट Electric Tractor, चलेगा बिना बिना ड्राइवर के,

यह भी पढ़े – Hyundai Creta Base Model 1 लाख की डाउन पेमेंट पर ले जाये घर, जानिए कितनी बनेगी मंथली EMI,

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “दुनिया में तहलका मचने आ गया पहला स्मार्ट Electric Tractor, चलेगा बिना बिना ड्राइवर के,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News