Electric Tata Nexon पर कंपनी दे रही भारी छूट के साथ साथ ये फायदे, जानिए सरे मॉडल की डिटेल्स

Electric Tata Nexon: टाटा इसलिए डिस्काउंट दे रही है क्योंकि कंपनी को सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव्स (पीएलआई) योजना में लाभ मिला है। यह योजना ईवीएस और हाइड्रोजन ईंधन सेल ईवी (एफसीईवी) के निर्माताओं को प्रोत्साहित करती है। (जागरण फाइल फोटो)

अगर आप Electric Tata Nexon खरीदना चाहते हैं तो ये गाड़ी आपको 2-3 लाख रुपये सस्ती मिल सकती है। क्योंकि, भारत सरकार इस समय ईवी को बढ़ावा देने के लिए फेम-2 स्कीम के तहत लाभ दे रही है। आइये जानते हैं टाटा की ईवी पर कितने लाख तक की छूट मिलती है।

यह भी पढ़े - मार्किट में धूम मचाने आ गई है Oxo Electric Bike, 150 km रेंज के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानिए क्या होगी कीमत

Electric Tata Nexon की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि, अब यह गाड़ी सब्सिडी की पात्रता नहीं आती है। वहीं इसकी ऑनरोड प्राइस बी अधिक हो गई है। ऐसे में ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स पाने के लिए टाटा मोटर्स अब इस ईवी पर आकर्षक छूट दे रही है। कयास लगाया जा रहा है कि इस डिस्काउंट के चलते नेक्सॉन ईवी की बिक्री और भी बढ़ सकती है।

Electric Tata Nexon पर मिलेगी इतने हजार की छूट

अगर आप Electric Tata Nexon अपने घर लाना चाहते हैं तो यह सही समय है, क्योंकि कंपनी अपने सभी मॉडल्स पर इस समय भारी छूट दे रही है। Nexon EV Prime के मामले में बायर्स को 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। Nexon EV Max खरीदने वाले लोगों को 80,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

इससे पहले भी कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स पर जनवरी में भारी डिस्काउंट दिया था। उसके बाद ये डिस्काउंट मिलते ही ये गाड़ी काफी सस्ती हो जाती है। जनवरी 2023 में Nexon EV Prime की कीमतों में 50,000 रुपये तक की छूट गई थी। वहीं उस समय नेक्सॉन ईवी खरीदने पर ग्रहकों को 85 हजार रुपये तक की छूट दी गई थी।

यह भी पढ़े - Royal Enfield Meteor 650 के दमदार इंजन और धांसू लुक ने चुराया लड़को का दिल, देखिये क्या है खास

इस वजह से मिल रहा डिस्काउंट

टाटा इसलिए डिस्काउंट दे रही है क्योंकि, कंपनी को सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव्स (पीएलआई) योजना में लाभ मिला है। यह योजना ईवीएस और हाइड्रोजन ईंधन सेल ईवी (एफसीईवी) के निर्माताओं को प्रोत्साहित करती है। यही वजह है कि कंपनी इस लाभ को ग्राहको तक पहुंचना चाहती है।

Leave a Comment