Electric Scooter Under 50000: कम बजट में आने वाली ये 3 धासु इलेक्ट्रिक स्कूटर,

By
On:
Follow Us

Electric Scooter Under 50000: देश का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा श्रेय इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को जाता है। भारतीय बाजार में आपको बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एक लंबी रेंज देखने को मिल जाएंगी। ऐसे में आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में मौजूद तीन बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे। जिससे आपको अपने लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का चुनाव करने में आसानी होगी।

यह भी पढ़े – Avon E Plus Scooter: 25 हज़ार में आई इलेक्ट्रिक स्कूटर देती है जबरजस्त रेंज,

Electric Scooter Under 50000 में आने वाली धसू स्कूटर

EVOLET PONY

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के मार्केट में दो वेरिएंट्स के साथ उतारा गया है। जिसमें से पहले वेरिएंट की कीमत 39,499 रुपये तो दूसरे वेरिएंट की कीमत 49,499 रुपये है। कंपनी की इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ ही बेहतरीन इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। जिसकी क्षमता ज्यादा पावर के साथ ही पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 55 से 60 किलोमीटर की रेंज और 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड ऑफर करती है। Electric Scooter Under 50000 में आने वाली धसू स्कूटर,

BOUNCE INFINITY E1:

कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के बाजार में 45,099 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 68,999 रुपये तक जाती है। इसमें कंपनी ने 48V/,49AH का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। जिसे महज 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 85 किलोमीटर की रेंज और 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड ऑफर करती है। Electric Scooter Under 50000 में आने वाली धसू स्कूटर

यह भी पढ़े – Today Gold Silver Price: आई मौज, सोना लूटने का सुनहरा मौका, दाम गिरके हुआ इतना सस्ता,

UJAAS EZY

कंपनी की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको बाजार से 38,880 रुपये की शुरूआती कीमत पर मिल जाएगी। इसमें कंपनी ने 60V/,26AH का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। इसके साथ 250w का इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 75 किलोमीटर की रेंज और 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड ऑफर करती है। Electric Scooter Under 50000 में आने वाली धसू स्कूटर

Leave a Comment