Electric Scooter: भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric scooter मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे स्कूटर के बारे में जिसे जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra भारतीय बाजार में जल्द ही अपना एक शानदार electric scooter लॉन्च करने का प्लान बना रही है. साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस स्कूटर में कंपनी बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही शानदार रेंज भी देखने को मिल जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे 1 लाख रुपए तक कि कीमत में बाजार में उतार सकती है.
Electric Scooter:
मार्केट में सबसे चहिति बनी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर This electric scooter became the most popular in the market
Electric Scooter:
Electric Scooter: मार्केट में सबसे चहिति बनी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर,बेहतरीन रेंज के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स और होगा एकदम पटाखा Look
Electric Scooter:
ऐसा होगा Mahindra का शानदार electric scooter This will be Mahindra’s best electric scooter
आपको बता दें कि Mahindra के स्वामित्व वाली कंपनी Pyojo के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर प्यूजो किसबी को भारतीय सड़कों पर टेस्ट भी किया जा रहा है. महिंद्रा की ओर से पेश किए जाने वाले पहले electric scooter में एथर 450 एक्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. यह स्कूटर ट्यूबलर स्टील चेसिस के साथ मिलता है
Electric Scooter:
Electric Scooter:
बेहतरीन रेंज के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स और होगा एकदम पटाखा Look Advanced features will be available with the best range and will look like a cracker
Electric Scooter:
मार्केट में सबसे चहिति बनी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर This electric scooter became the most popular in the market
Electric Scooter:
इसी के साथ बेहतरीन राइड क्वालिटी के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और हाइड्रोलिक रियर शॉक एर्ब्जाबर का उपयोग किया गया है. इसमें 14 इंच के टायर भी दिए जा सकते हैं और ब्रेक के मामले में भी ये काफी अच्छा होगा. उम्मीद है कि इसमें आगे की ओर डिस्क्र और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलेंगे.डिजाइन और बॉडी के मामले में इस स्कूटर को एथर जैसा रखा जा सकता है. लेकिन बैटरी के मामले में ये बाउंस इनफिनिटी जैसा होगा.
Electric Scooter:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा के स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी का उपयोग किया जा सकता है. इसमें 1.6 kWh 48V की लिथियम ऑयन बैटरी का उपयोग हो सकता है. इस बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर करीब 80 से 100 किलोमीटर की रेंज दे सकता है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ही प्यूजो ब्रॉन्ड के तहत महिंद्रा की ओर से इस स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है.