पिछले महीने मार्किट में इन Electric Cars ने मचाई है तबाही, सेल ने तोडा रिकॉर्ड

By
On:
Follow Us

Electric Cars Sales Report: भारत में इलेक्ट्रिक कार का क्रेज काफी ज्यादा है। लोग अब समय के साथ Electric Cars खरीदना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी को देखते हुए अब सभी कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी कारों को लॉन्च कर रही हैं। लेकिन आज भी इतनी कंपटीशन के बावजूद टाटा मोटर्स ने अपना आधिपत्य सेगमेंट में स्थापित कर रखा है। आज इस आर्टिकल में आपको मई महीने में बिजी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों की पूरी डिटेल देने वाले हैं।

यह भी पढ़े – Bagh Ka Video – बाघ को छेड़ना लड़की को पड़ गया भारी

Electric Cars May Sales Report

Tata Motors

इस लिस्ट में पहला नाम टाटा मोटर्स का आता है। टाटा ने मई महीने में 5822 यूनिट्स Electric Cars को बेचा है और इस नंबर के साथ हुआ पहले नंबर पर विराजमान है। टाटा के तीन इलेक्ट्रिक कारें आती हैं जिसके चार वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं।

MG Motors

दूसरे नंबर पर एमजी मोटर है। इसके दो Electric Cars MG ZS EV और MG Comet के कुल 437 यूनिट बिके है। इन दोनों कारों के बदौलत ही एमजी दूसरी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी बन चुकी है।

Mahindra & Mahindra

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत की चहेती एसयूवी ब्रांड महिंद्रा एंड महिंद्रा है। फिलहाल महिंद्रा अपनी XUV400 को ही भारत में बेचती है। इस नई एसयूवी के 363 यूनिट को बेचा गया है और इस नंबर के साथ महिंद्रा तीसरे नंबर पर आ चुकी है।

Citreon Motors

चौथे नंबर पर फ्रांस की बड़ी कार निर्माता कंपनी सिटरो है। सिटरों ने हाल ही में अपनी ईसी 3 (Citreo eC3) को भारत में लांच किया था। इस एसयूवी कम हैचबैक इलेक्ट्रिक कार के 308 यूनिट्स को महीने भर में बेचा गया है। यह कम कीमत में काफी अच्छा रेंज देती है इसीलिए से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़े – Funny Desi Jugaad – जब खटिया लेकर पेट्रोल डलवाने पहुंचा शख्स, खटिया गाड़ी को देख सब हुए हैरान 

Hyundai Motors

इस लिस्ट में पांचवी नंबर पर हुंडई मोटर्स है। इसकी दो इलेक्ट्रिक कारें कोना और आयोनिक 5 की बिक्री भारत में काफी कम हो रही है। इसलिए पिछले महीने इसके सिर्फ 163 यूनिट्स की बिक्री हुई है। लेकिन इस नंबर के साथ भी यह पांचवें नंबर पर आती है।

BYD

भारत में चाइनीस कंपनी भी काफी अच्छी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसमें BYD का नाम सबसे ऊपर आता है। इसके 2 इलेक्ट्रिक कार भारत में बेचे जा रहे हैं। इन दोनों की कीमत काफी ज्यादा है लेकिन फिर भी पिछले महीने इनके 138 यूनिट्स को भेजा गया है। रेंज के मामले में इनकी कारें काफी अव्वल दर्जे की होती है।

Leave a Comment