Electric Car: Tata Tiago EV ने लांच होते ही धरती पर लाया भूकंप जिसके चलते दुसरी गाड़ियों की हुई टाटा बाय बाय

By
On:
Follow Us

Electric Car: टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) की हाल ही में लॉन्च नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (TATA TIAGO EV) की बुकिंग आज से यानी 10 अक्टूबर से दोपहर 12 बजे से शुरू है. टियागो कंपनी की बेहद पॉपुलर हैचबैक है, जिसे कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक में भी उतारा है. टाटा टियागो ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है. कार के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.79 लाख रुपये है. यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकती है. यह कार 5.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.

Electric Car:

Tata Tiago EV ने लांच होते ही धरती पर लाया भूकंप The Tata Tiago EV caused an earthquake to hit the earth as soon as it was launched

Electric Car:

Electric Car: Tata Tiago EV ने लांच होते ही धरती पर लाया भूकंप जिसके चलते दुसरी गाड़ियों की हुई टाटा बाय बाय

Electric Car:

कहां करा सकेंगे बुकिंग,315 KM और कीमत भी बजट में कार बुकिंग में आया सैलाब Where will you be able to book, 315 KM and the price is also flooded in car booking in the budget
यह कार डीसी फास्ट चार्जिंग मोड में 57 मिनट में 10%-80% चार्ज हो जाती है. कार में 24kwh की बैटरी पैक है.कार में Zconnect app के जरिये 45 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. कार (TATA TIAGO EV) को स्मार्टवाच से कनेक्ट कर सकते हैं. कार में मौजूद मोटर 114nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार Ziptron टेक्नोलॉजी पर आधारित है. कार के फ्रंट ग्रिल पर .EV बैज भी लगा है. कार में HARMAN का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है. Read Also: Yamaha RX100: यामाहा की इस बाइक ने की Hero Splendor की छुट्टी,इसके फीचर्स इतने शानदार जिसके चलते सभी Bike का पत्ता कट

Electric Car:

चलते दुसरी गाड़ियों की हुई टाटा बाय बाय Tata bye bye of other vehicles due to

Electric Car:

Electric Car:

315 KM और कीमत भी बजट में कार बुकिंग में आया सैलाब,बैटरी की चार्जिंग 315 KM and price also flooded in car booking in budget, battery charging
कार (TATA TIAGO EV) की बैटरी को आप चाहें तो 15 एम्पीयर के सॉकेट के जरिये (पोर्टेबल चार्जर) कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. मीडियम रेंज के लिए 6.9 घंटे में 10%-100% तक चार्ज हो जाती है और लॉन्ग रेंज के लिए 8.7 घंटे में इतना चार्ज हो जाती है. अगर आप 7.2kw AC चार्जर से चार्ज करते हैं तो मीडियम रेंज के लिए 10-100 प्रतिशत 2.6 घंटे में चार्ज हो जाती है, जबकि लॉन्ग रेंज के लिए इतनी चार्जिंग के लिए 3.6 घंटे लगते हैं.

Leave a Comment