बैतूल – Election Results – जिले की पांचो विधानसभा की मतगणना आज जेएच कॉलेज में की जा रही है । मतगणना के पहले राउंड में प्रत्याशियों को मिले मत की स्थिति इस प्रकार रही ।
मुलताई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चंद्र शेखर देशमुख को 5186 मत मिले है । कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे को 5349 मत मिले है । कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे है ।
आमला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ योगेश पंडाग्रे को 5323 मत मिले है । कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे को 6248 मत मिले है। कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे है ।
बैतूल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल को 6156 मत मिले है । कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को 5491 मत मिले है। हेमंत खंडेलवाल 665 से आगे चल रहे है ।
घोड़ाडोंगरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा बाई उइके को 3997 मत मिले है । कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उइके को 3983 मत मिले । भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे है ।
भैसदेही विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह चौहान को 3702 मत मिले है । कांग्रेस प्रत्याशी धरमू सिंह सिरसाम को 3665 मत मिले है। निर्दलीय प्रत्याशी राहुल चौहान को 4614 मत मिले है । निर्दलीय प्रत्याशी राहुल चौहान आगे चल रहे हैं।
- ये खबर भी पढ़िए :- Jugaad Wali Bike – जुगाड़ से पैर के पास फिट किया एक्सीलेटर