Election : सरपंच बनने सास-बहू उतरी चुनाव में

By
On:
Follow Us

आमला(पंकज अग्रवाल) – पंचायत चुनाव में राजनीति के नए रंग देखने को मिल रहे है। एक दिलचस्प मामला आमला जनपद की ग्राम पंचायत कलमेश्वरा में सामने आया है। यहां सरपंच बनने के लिए सास और बहु ने एक दूसरे के खिलाफ नामांकन किया है।

कलमेश्वरा सरपंच पद के लिए सास लक्ष्मी कैलाश यादव और बहु ममता घनश्याम यादव ने नामांकन किया है। लक्ष्मी पूर्व सरपंच कैलाश यादव की पत्नी और ममता बहु है। हालांकि सामाजिक लोग सास या बहु में से किसी एक का नामांकन वापस करवाने के लिए प्रयास कर रहे है। कल नाम वापसी की अंतिम तिथि है। नामांकन वापस नहीं होने पर ग्राम पंचायत में सास लक्ष्मी और बहु ममता में मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment