ek ped maa ke naam abhiyaan : पुलिस ने 2 हजार पौधे लगाकर मनाया उत्सव

By
Last updated:
Follow Us

एसपी आफिस सहित पुलिस थानों में लगाए पौधे

ek ped maa ke naam abhiyaanबैतूल – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान और मध्यप्रदेश सरकार के हरियाली महोत्सव के तहत आज पुलिस विभाग में अधिकारियों-कर्मचारियों ने परिजनों के साथ पौधारोपण कर इसे उत्सव के रूप में मनाया। पुलिस विभाग ने एक दिन में 2 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत एसपी आफिस और 20 थाने सहित अन्य यूनिट में पौधे लगाए गए।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम(ek ped maan ke naam abhiyaan) और हरियाली महोत्सव के तहत पुलिस विभाग के द्वारा आज पूरे जिले के सभी थानों एवं एसडीओपी कार्यालय सहित पुलिस की अन्य यूनिट में पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 1100 पौधे वन विभाग से लिए गए हैं। इसके अलावा अन्य नर्सरी से पौधे बुलवाए गए हैं। इन पौधों में ज्यादातर फलदार और छायादार पौधे हैं जिनमें आम, जामुन, आंवला, बरगद, पीपल के पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सभी परिजनों के साथ पौधे लगाने पहुंचे थे।

पुलिस विभाग के द्वारा जिले के सभी थाने, यातायात थाना, महिला थाना, अजाक्स थाना सभी पांच एसडीओपी कार्यालय, पुलिस लाइन, स्पेशल ब्रांच, ट्राफिक पार्क में पौधे लगाए हैं। एसडीओपी कार्यालय में एसडीओपी और उनके स्टाफ एवं थानों में थाना प्रभारी सहित उनके स्टाफ ने पौधे लगाए हैं। ek ped maa ke naam abhiyaan