Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ek Deewane Ki Deewaniyat Review: प्यार, नफरत और जुनून से भरी एक जबरदस्त कहानी, जानिए कैसी है हर्षवर्धन राणे की फिल्म

By
On:

फिल्म रिव्यू (Ek Deewane Ki Deewaniyat Review in Hindi): हर्षवर्धन राणे की मोस्ट अवेटेड फिल्म “Ek Deewane Ki Deewaniyat” आज (21 अक्टूबर 2025) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी और अब दर्शकों का रिस्पॉन्स भी जबरदस्त मिल रहा है। थिएटरों में शो हाउसफुल जा रहे हैं और लोग इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे।

फिल्म की कहानी – प्यार और पागलपन के बीच फंसी एक कहानी

फिल्म की कहानी एक ऐसे पावरफुल राजनेता के बेटे की है, जो अपनी सत्ता के घमंड में चूर होकर एक बॉलीवुड स्टार अदा से एकतरफा प्यार कर बैठता है। लेकिन अदा उसे बिल्कुल पसंद नहीं करती।
विक्रमादित्य भोसलें नाम का यह राजनेता का बेटा अपनी मर्जी से अदा की जिंदगी तय करना चाहता है — “चाहे मोहब्बत से या मजबूरी से।”
कहानी यहां से एक ऐसे सफर पर निकलती है, जहां प्यार, नफरत और अहंकार तीनों की टक्कर होती है।

पहला हाफ – ओवरड्रामेटिक लेकिन इमोशनल टच

फिल्म के पहले हिस्से में अदा के इंकार और विक्रमादित्य के जुनूनी प्यार को दिखाया गया है।
कई सीन काफी ड्रामेटिक लगते हैं, लेकिन कश्मीर वाले सीक्वेंस और सेना से जुड़ा हिस्सा दर्शकों को बांध कर रखता है।
फिल्म में विक्रमादित्य का बैकग्राउंड और उसका पावर शोकेस करने वाले सीन काफी दमदार हैं।

दूसरा हाफ – नफरत से निकला प्यार का तूफान

फिल्म का दूसरा हाफ काफी इमोशनल और रोमांचक है।
यहां अदा की नफरत और विक्रमादित्य का प्यार एक ऐसी सीमा तक पहुंच जाता है, जहां दोनों के बीच का टकराव कहानी को और गहराई देता है।
मिलाप जावेरी और मुश्ताक शेख द्वारा लिखी कहानी में संवाद युवाओं को खूब पसंद आ रहे हैं —
कई डायलॉग्स इतने स्ट्रॉन्ग हैं कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें अपने स्टाइल में दोहरा रहे हैं।

म्यूजिक और सिनेमेटोग्राफी – दिल छू लेने वाला बैकग्राउंड स्कोर

फिल्म की सिनेमेटोग्राफी निगम बमजन ने की है और उन्होंने इसे बेहतरीन विजुअल टच दिया है।
लेकिन फिल्म का असली आकर्षण है इसका बैकग्राउंड म्यूजिक और गाने
विशाल मिश्रा का टाइटल ट्रैक “दीवानियत” और बी प्राक का “हम बस तेरे हैं” दिल को छू लेने वाले गाने हैं।
इसके अलावा “दिल दिल दिल दिल” और “बोल कफरा” जैसे गानों की पिक्चराइजेशन भी शानदार है।

Read Also:Bihar elections:बिहार का अपमान करने वालों को जनता सिखाएगी सबक – सीएम डॉ. मोहन यादव का कांग्रेस पर तीखा वार

एक्टिंग और डायरेक्शन – हर्षवर्धन राणे ने दिखाया जुनून

हर्षवर्धन राणे ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। उनका गुस्सा, जुनून और प्यार हर फ्रेम में झलकता है।
अदा के किरदार में लीड एक्ट्रेस ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है।
लेखक-निर्देशक की जोड़ी ने इमोशन्स और इंटेंसिटी को बनाए रखते हुए कहानी को क्लाइमैक्स तक मजबूती से पहुंचाया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News