Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ईडी ने TMC विधायक को धर दबोचा, भर्ती घोटाले की जांच में नया मोड़

By
On:

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा के आवास पर ईडी के अधिकारियों ने छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूल शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में ये एक्शन लिया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि जैसे ही विधायक को छापेमारी की जानकारी मिली, उन्होंने कथित तौर पर परिसर की चारदीवारी फांदकर अपने घर से भागने की कोशिश की।

अधिकारी कर रहे विधायक से पूछताछ
रिपोर्ट अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही विधायक ने भागने की कोशिश की। इस दौरान विधायक का पीछा किया गया और हमारे अधिकारियों ने उन्हें पास के इलाके में पकड़ लिया। अब हमारे अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

ईडी के अधिकारी का कहना है कि कथित स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में बीरभूम जिले के एक व्यक्ति द्वारा किए गए धन लेन-देन की सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।

साहा की पत्नी से भी हुई पूछताछ
वहीं, एक अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि बीरभूम जिले का यह व्यक्ति आज सुबह ईडी टीम के साथ साहा के घर गया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे पहले घोटाले के सिलसिले में साहा की पत्नी से पूछताछ की थी।

पहले CBI ने किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि सीबीआई ने कथित स्कूल भर्ती घोटाले के सिलसिले में अप्रैल 2023 में टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार किया था। इसी साल मई में उन्हें जमानत मिली थी।

ध्यान देने वाली बात है कि प्रवर्तन निदेशालय कथित घोटाले के धन शोधन पहलू की जांच कर रहा है, जबकि सीबीआई इससे जुड़े आपराधिक संबंधों की जांच कर रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News