Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Economic corridor: केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर की सौगात

By
On:

3589.4 करोड़ रुपये की प्रदान की स्वीकृति 

Economic corridor: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश में भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर को 4-लेन में अपग्रेड करने की घोषणा की है। इस परियोजना के तहत, भोपाल से लेकर विदिशा, ग्यारसपुर, सताईघाट, चौका, और कैमाहा तक के हिस्सों के लिए कुल 3589.4 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही मंडला से नैनपुर तक 46 किलोमीटर के मार्ग के लिए 592 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दी गई है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस महत्वपूर्ण विकास परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि इस इकोनॉमिक कॉरिडोर के अपग्रेड होने से क्षेत्र का आर्थिक विकास तेजी से होगा, यातायात सुगम होगा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इसके अलावा, व्यापारिक गतिविधियों को भी नई ऊर्जा मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Bhopal Nagpur Highway : फोरलेन पर ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे बाइक सवार

बुंदेलखंड विकास पथ की घोषणा

मध्यप्रदेश सरकार ने अपने संकल्प पत्र के तहत बुंदेलखंड विकास पथ की घोषणा की थी। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य भोपाल से सागर होते हुए छतरपुर और उत्तरप्रदेश की सीमा तक की कनेक्टिविटी को सुधारना है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा इस मार्ग को 4-लेन में अपग्रेड करने का कार्य पहले से चल रहा था, लेकिन कुछ हिस्सों के लिए मंजूरी लंबित थी। अब इस योजना को 3589.4 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने से परियोजना में तेजी आएगी।इसके अलावा, मंडला-नैनपुर मार्ग के अपग्रेडेशन के लिए भी 592 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिससे यातायात व्यवस्था और सुरक्षित व कुशल हो जाएगी।

source internet

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News