बैतूल। ग्राम पंचायत सेलगांव अंतर्गत छाता गांव में रहने वाले बुजुर्ग ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए थे, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार सेलगांव पंचायत के ग्राम छाता निवासी भागवत देशमुख (60) ने घर पर भोजन किया। इसके बाद खेत जाकर सल्फास(जहर) खा लिया। कुछ समय बाद उन्होंने घर पर परिजनों को जहर खा लेने की जानकारी दी। परिजन तत्काल बुजुर्ग को उपचार के लिए दोपहर में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।