हद से ज्यादा गंदे और पुराने पंखे को मोती की तरह चमकाने का आसान तरीका, देखे प्रोसेस, घर में पंखे तो खूब चलते हैं, मगर उनकी सफाई करवाना किसी झंझट से कम नहीं होता. ऊंचाई पर लगे होने के कारण इन्हें साफ करने के लिए अक्सर सीढ़ी या स्टूल की जरूरत पड़ती है. ऊपर से गंदगी साफ करना तो और भी मुश्किल हो जाता है. रसोई के पास लगे पंखों की तो बात ही मत करो! खाना बनाते वक्त इन पर तेल जम जाता है और धूल की वजह से ये और भी चिपचिपे हो जाते हैं.
ये भी पढ़े- सावधान! गलती से भी घर पर न लगाये ये पेड़-पौधे! नहीं तो आपका घर बन जायेगा सांपो का अड्डा
लेकिन घबराइए मत! आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे आसान तरीके, जिनसे आप चिपचिपी धूल और गंदगी से भरे पंखों को मिनटों में चमका सकते हैं.
आसान तरीका पंखों को चमकाने का:
पहला चरण: धूल हटाएं
सबसे पहले पंखों पर जमी धूल को किसी अच्छे डस्टर से साफ कर लें. आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले डस्टर का इस्तेमाल करें या फिर कोई साफ कपड़ा भी ले सकते हैं. इससे पंखों पर जमी ढीली धूल और गंदगी साफ हो जाएगी. पंखों के ऊपरी हिस्से और उनके पंखों को अच्छी तरह से साफ करना न भूलें.
दूसरा चरण: सफाई का घोल तैयार करें
अब पंखों को साफ करने के लिए एक घोल तैयार कर लें. एक कटोरी में थोड़ा सा लिक्विड साबुन या साबुन की पानी में घुली हुई गिल्लरी डालें. इसमें नींबू का रस और थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर घोल तैयार कर लें. अब इस घोल में एक कपड़ा भिगोएं और फिर उसे निचोड़ लें. इस गीले कपड़े से पंखों के सभी पंखों को रगड़ कर साफ करें. इससे पंखों पर जमा हुआ तेल, चिपचिपाहट और गंदगी साफ हो जाएगी.
ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दो पैरो वाला अनोखा सांप, वीडियो देख ठनक जायेगा आप भी दिमाग
हद से ज्यादा गंदे और पुराने पंखे को मोती की तरह चमकाने का आसान तरीका, देखे प्रोसेस
तीसरा चरण: गीले कपड़े से पोंछें
अब एक साफ गीले कपड़े से पंखों को अच्छी तरह से पोंछ लें. इससे साफ करने के लिए लगाया गया घोल और गंदगी साफ हो जाएगी. आप चाहें तो बीच-बीच में कपड़े को धोकर दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
चौथा चरण: सूखे कपड़े से फिनिशिंग टच
अंत में एक साफ और सूखे कपड़े से पंखों को अच्छी तरह से पोंछकर साफ कर लें. पंखों के ऊपरी हिस्से को भी साफ करना न भूलें. ऐसा करने से आपके प नए जैसे चमक उठेंगे. अगर पंखों पर फिर से हल्की धूल जमने लगे तो समय-समय पर उन्हें डस्टर से साफ करते रहें.






3 thoughts on “हद से ज्यादा गंदे और पुराने पंखे को मोती की तरह चमकाने का आसान तरीका, देखे प्रोसेस”
Comments are closed.