Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

छत पर रखी पानी की टंकी को साफ़ करने का सबसे आसान तरीका, घंटो का काम हो जाएगा मिनटों में

By
On:

छत पर रखी पानी की टंकी को साफ़ करने का सबसे आसान तरीका, घंटो का काम हो जाएगा मिनटों में, सबसे ज्यादा परेशानी घर की छत पर रखी टंकी साफ़ करने में होती है तो घबराइए नहीं आज हम आपके लिए लेकर आये है टंकी साफ़ करने का एकदम आसान तरीका, आइये आपको इसके बारे में बताते हैं।

पानी की टंकी साफ़ करना सबसे बड़ा टास्क

यह खबर भी पढ़िए – Optical illusion: दमदार नजरो वाले ही सिर्फ 4 सेकंड में ढूंढ कर दिखायेगे मिर्ची के आड़ में छुपा तोता, मान जायेगे बाजीराव

पानी की टंकी साफ़ करना सबसे बड़ा टास्क, टंकी को समय-समय पर अगर साफ़ नहीं किया तो उससे टंकी में ज्यादा गन्दगी हो जाती है जिससे की बीमार होने का खतरा ज्यादा हो जाता है पानी की टंकी को साफ करने का सबसे कठिन काम होता है आज हम लेकर आये देसी क्लीनर जो आपकी टंकी को कुछ ही पल में बिना किसी मेहनत के साफ़ कर देगा।

इस आसान तरीके से पानी की टंकी साफ़ करने वाला बनाये क्लीनर

इस आसान तरीके से पानी की टंकी साफ़ करने वाला बनाये क्लीनर, सबसे पहले आप पानी टंकी को पूरी तरह से खाली कर दे, अगर थोड़ा बहुत पानी टंकी में रहता है तो उसे कपडे की मदद से सोख ले। उसके बाद घर पर एक बालतो में गर्म पानी ले और उसमे कपडे धोने वाला डिटर्जेंट पाउडर मिला ले और इसमें 5-6 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला ले। यह आपका देसी क्लीनर बनकर अब तैयार हो गया है। इससे आपकी टंकी पूरी तरह से अच्छे से साफ़ हो जायेगी।

छत पर रखी पानी की टंकी को साफ़ करने का सबसे आसान तरीका, घंटो का काम हो जाएगा मिनटों में
छत पर रखी पानी की टंकी को साफ़ करने का सबसे आसान तरीका, घंटो का काम हो जाएगा मिनटों में

कैसे करे छत पर रखी पानी की टंकी की सफाई देखे

कैसे करे छत पर रखी पानी की टंकी की सफाई देखे, घर पर बनाये गए देसी क्लीनर को टंकी के अंदर सभी जगह पर अच्छे से कपड़े की मदद से लगा ले और उसे रगड़े। अगर आप टंकी अंदर जाकर सफाई करने चाहते है तो एक ब्रश की मदद से उसको रगड़े।

छत पर रखी पानी की टंकी को साफ़ करने का सबसे आसान तरीका, घंटो का काम हो जाएगा मिनटों में

अगर आप बहार से ही सफाई करने चाहते है तो एक बड़ा सा लम्बे हैंडल वाला ब्रश ले और बाहर से ही इसको रगड़े। अच्छे से रगड़ने का बाद उसे साफ़ पानी से धोले और खराब पानी को बाहर निकाल ले। थोड़ी देर टंकी को धुप में सूखने दे और फिर पानी भरे।

यह खबर भी पढ़िए – Optical illusion: बीरबल का नाती भी नहीं ढूंढ पाया 5 सेकंड में 899 के भीड़ में 699 नंबर, ढूंढ लिया तो कहलाओगे जेम्स बांड

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “छत पर रखी पानी की टंकी को साफ़ करने का सबसे आसान तरीका, घंटो का काम हो जाएगा मिनटों में”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News