Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

घर में बिस्तर पर लेटे लेटे कमाये डेढ़ लाख रुपए महीना, ये कंपनी दे रही ऑफर, होगा पैसा ही पैसा

By
On:

घर में बिस्तर पर लेटे लेटे कमाये डेढ़ लाख रुपए महीना, ये कंपनी दे रही ऑफर, होगा पैसा ही पैसा, काम- महज बिस्तर पर सोना और कमाई- लाखों में…ये सुनकर आपको पहली बार में यकीन नहीं होगा, लेकिन यही सच है। द नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) को कुछ वालेंटियर्स की जरूरत है। इसके लिए यह शोध एजेंसी उन वालेंटियर्स को कुल 13 लाख रुपये की सैलरी देने को तैयार है। यह वेतनमान एजेंसी कुल 60 दिनों के काम के लिए दे रही है। घर में बिस्तर पर लेटे लेटे कमाये डेढ़ लाख रुपए महीना, ये कंपनी दे रही ऑफर

यह भी पढ़े – अगर आपके 5 रुपए के नोट में है ये कुछ खास बातें तो आप भी बन सकते है 40 लाख के मालिक,

कैसे मिलेंगे लाखों रूपये

आपको बता दें कि नासा की ओर से इस नौकरी में भर्ती एक खास किस्म के शोध के लिए की जा रही है। जिसमें आवेदनकर्ता की योग्यता को लेकर बस इतना कहा गया कि आवेदक बीच रिसर्च में नौकरी छोड़ने की बात ना करे। नौकरी के लिए न्यूनत अर्हता या जॉब रिस्पॉन्सिबिलिटी यही है कि आवेदक को नौकरी के दौरान 60 दिनों तक लगातार लेटे रहना होगा।

विज्ञापन के अनुसार, जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इस पद के लिए होगा उसके लिए एक खास किस्म का बिस्तर लगाया जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको लगातार 60 दिनों तक नौकरी में लेटे रहना है इसलिए एम्प्लॉय को टीवी व इंटरटेनमेंट आदि की व्यवस्‍था दी जाएगी ताकि वह मानसिक तौर पर परेशान ना हो।

यह भी पढ़े – Rachna Tiwari ने बोतल से पानी दाल कर दिखाई अपनी सेक्सी अदाए, पानी से लगाई स्टेज पर आग, लोग बोले भाई सपना भी फेल

लेटे- लेटे ही करना होगा काम

लेकिन नौकरी के दौरान उसे अपने जीवन के सभी काम बिस्‍तर पर ही करने होंगे, यहां तक कि टॉयलेट, खाना आदि दैनिक क्रियाएं भी बिस्तर पर ही निपटानी होंगी।

जानकारी के अनुसार यह रिसर्च अंतरिक्ष में यात्रियों की मानसिक स्‍थ‌िति और शरीरिक स्थिति पर आर्टिफिशियल ग्रेविटी के क्या प्रभाव होते हैं, इसी का मुआयना किया जाएगा। इस शोध में नासा के साथ यूरोपीय स्पेस एजेंसी से आए कुछ स्पेशलिस्ट भी काम करेंगे।

यह भी पढ़े – New Maruti Alto 800 के धांसू लुक और दमदार फीचर्स के दीवाने हुए लोग, जानें किस कीमत पर आई सामने,

घर में बिस्तर पर लेटे लेटे कमाये डेढ़ लाख रुपए महीना, ये कंपनी दे रही ऑफर, होगा पैसा ही पैसा

नासा के मुताबिक, फिलहाल इस पद पर कुल 12 भर्ती की निकाली गई है। इसके लिए कुल 24 लोगों का टेस्ट लिया जाएगा जिसमें सिर्फ 12 को ही चयनित किया जाएगा। जिसके बाद चयनित आवेदनकर्ता लाखों रुपयों की कमाई कर सकता हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News