Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Eagle Ka Video – पानी में घुस कर चील ने किया मछली का शिकार, हैरान कर देगा वीडियो  

By
On:

Eagle Ka Videoजंगली जानवरों से जुड़े तो कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिस तरह जमीन पर कई तरह के खतरनाक जानवर रहते हैं ऐसे ही आसमान में रहने वाले कई जानवर काफी खतरनाक होते हैं जैसे की बाज और चील ये अपनी पेनी निगाहों से आसमान से ही अपने शिकार पर निशाना साध लेते हैं और सीधा नीचे आ कर के हमला कर देते हैं। ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो की चील से जुड़ा हुआ है।  

चील ने किया मछली का शिकार 

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे की एक चील बहते पानी के बीच से निकलता है और जब वो धीरे धीरे ऊपर उड़ना शुरू करता है तो उसके पंजो में मछली फांसी हुई नजर आती है। ये मंजर देख कर आप जरूर हैरान हो जाएंग। 

इस अद्भुत दृश्य को कैमरे में कैप्चर करने वाले फोटोग्राफर की भी खूब सराहना कर रहे हैं, जिसने इतनी खूबसूरती के साथ एक दुर्लभ दृश्य को फिल्माया। वैसे आपने कभी किसी पक्षी को ऐसे शिकार करते देखा था?

सोशल मीडिया पर आया वीडियो 

यह अद्भुत वीडियो ट्विटर यूजर एविएटर अनिल चोपड़ा (@Chopsyturvey) ने 20 फरवरी को पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- क्या शनादर ताकत और बेहतरीन फोटोग्राफी है! इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 2 लाख 41 हजार से ज्यादा व्यूज और सात हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Eagle Ka Video – पानी में घुस कर चील ने किया मछली का शिकार, हैरान कर देगा वीडियो  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News