Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ईगल फ्लाई इटारसी ने खण्डवा व दमुआ को हराकर सुपर 4 में जगह बनाई

By
On:

खबरवाणी

ईगल फ्लाई इटारसी ने खण्डवा व दमुआ को हराकर सुपर 4 में जगह बनाई

25 जनवरी को दो सेमीफायनल व फाइनल मुकाबला खेला जायेगा

खबरवाणी न्यूज़ रफीक

सारनी। राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज आँठवें दिन में चार मैच खेले गए! जिसमें पहला मैच लोकल ग्रुप से सुपर 4 के लिए पहला मैच खेला गया शिवा इलेवन पाथाखेड़ा व आशियाना क्रिकेट क्लब शोभापुर के बीच खेला गया जिसमें आशियाना क्रिकेट क्लब शोभापुर ने टास जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया! पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवा इलेवन पाथाखेड़ा ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन बनाएं! 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आशियाना क्रिकेट क्लब शोभापुर ने 10 ओवर मे 7 विकेट खोकर 81 रन ही बना पाई और 64 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच भानू जिन्होंने 22 गेंदों पर 55 रनो की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने !आज के दिन का दूसरा मैच अन्ना फाइटर इटारसी व एम एम सी क्रिकेट क्लब पुनासा खंडवा के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर अन्ना फाइटर इटारसी ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन बनाएं ! 112 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी एम एम सी क्रिकेट क्लब पुनासा खंडवा ने सातवे ओवर मे तीन विकेट खोकर 117 रन बना लिए और यह मैच 7 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच सोनू जिन्होंने 29 गेंदों पर 78 रनो की पारी खेल कर मैन ऑफ द मैच बने ! आज के दिन का तीसरा मैच ईगल फ्लाई इटारसी व मोहनिस इलेवन दमुआ के बीच खेला गया खेला गया मोहनिस इलेवन दमुआ ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए ईगल फ्लाई इटारसी ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 151 रन बनाए ! 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहनिस इलेवन दमुआ आठवें ओवर में ऑल आउट होकर महज 65 रन ही बना सकी और यह मैच 87 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच जय जिन्होंने बल्लेबाजी में 9 गेंद पर 28 रन व गेंदबाजी में 3 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने ! आज के दिन का चौथा मैच ईगल फ्लाई इटारसी व एम एम सी क्रिकेट क्लब पुनासा खंडवा के बीच खेला गया ईगल फ्लाई इटारसी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए इटारसी ने 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 156 रन बनाएं 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम एम सी क्रिकेट क्लब पुनासा खंडवा सातवें ओवर में ऑल आउट होकर महज 35 रन ही बना पाई और यह मैच 122 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच जैकी रहे जिन्होंने बल्लेबाजी में 55 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली व गेंदबाजी में एक विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने !

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “ईगल फ्लाई इटारसी ने खण्डवा व दमुआ को हराकर सुपर 4 में जगह बनाई”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News