Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मात्र 1,381 रुपए में अपने घर लाए यह E-Scooter, जाने फीचर्स

By
On:

E-Scooter ABB 400W: आज युवाओं के साथ साथ बुजुर्ग भी इलेक्ट्रिक ई बाइक खरीदना पसंद कर रहे है। आजकाल ज्यादातर छोटे तौर पर काम काज करने के या फिर स्कूल या कॉलेज जाने के लिए ई बाइक का इस्तेमाल लोग धड़ल्ले से कर रहे है। ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में एक अच्छी ई बाइक खरीदना चाहते है तो यह पोस्ट के माध्यम से आप जान सकते है।

इस शानदार E-Scooter को ABB India Solutions & Services द्वारा अमेजन पर रजिस्टर्ड किया गया है और बेचा जा रहा है। यह ई बाइक देखने में काफी मजबूत सी दिखती है।

E-Scooter बैटरी एंड पावर

इस इलेक्ट्रिक E-Scooter में कम्पनी की ओर से 36V; 10.4ah ली-आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। इस बैटरी को सिंगल चार्ज करने पर 38 किलोमीटर की रेंज आसानी से दे सकता है। इसके अलावा अधिकतम गति 38km/h है। इसकी अधिकतम लोड क्षमता 120kg है। इसकी हैंडल की ऊंचाई 82-119cm है।

स्मार्ट फीचर्स

स्मार्ट फीचर्स में मुख्य रूप से इसमें रियर और फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 400 W पावर वाला मोटर का उपयोग किया गया है। इसके व्हील साइज़ करीब 10 इंच का है।

कितनी है कीमत

अगर आप भी इसे अपना बनाना चाहते है तो यह 28,915 रूपये के साथ अमेजन पर रजिस्टर्ड है। अगर आप इसे मंथली emi के तौर लेना चाहते है तो आपको कई सारे बैंको पर ऑफर देखने को मिल जायेंगे। ऐसे में 1381 की मंथली emi देकर भी अपना बना सकते है।

मात्र 1,381 रुपए में अपने घर लाए यह E-Scooter, जाने फीचर्स

यह भी पढ़े मात्र 15 हजार रूपए में घर ले आये 6 महीने पुरानी Hero Splendor Plus, जाने पूरी डिटेल

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “मात्र 1,381 रुपए में अपने घर लाए यह E-Scooter, जाने फीचर्स”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News