Dusshera:जनप्रतिनिधियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ किया शस्त्र पूजन

By
On:
Follow Us

पुलिस ग्राउंड में हुआ आयोजन

बैतूल –दशहरा पर्व पर केंद्रीय राज्य मंत्री और चार विधायकों की उपस्थिति में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैतूल के पुलिस ग्राउंड पर पुलिस के परंपरागत शस्त्र पूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गण शामिल हुए और विधि विधान से शस्त्र पूजन किया गया।

दरअसल इस साल मध्य प्रदेश सरकार ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम को भव्य रूप में आयोजित करने के निर्देश दिए थे ।इसी को लेकर पुलिस ने इस कार्यक्रम को पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ,बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ,मुल्ताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख और घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके शामिल हुए। कार्यक्रम में पंडितों के द्वारा विधि विधान से हवन पूजन कराया गया। इसके पश्चात शस्त्र पूजन किया गया जनप्रतिनिधि गणों ने पूजन के बाद शास्त्र हाथों में भी लिए थे ।

शस्त्र पूजन के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके का कहना है की हमारी संस्कृति में शस्त्र और शास्त्र दोनों का महत्व है अंग्रेजों के आगमन का जो इतिहास है वह हमसे हमारे शस्त्र अलग करने का षड्यंत्र था जो हमारी सनातन परंपरा है उसे जीवित करने का यह प्रयास है।

बैतूल एसपी निश्चल झारिया का कहना है की शासन के निर्देश पर बैतूल के पुलिस ग्राउंड में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उनके साथ में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था सौहाद्र पूर्ण वातावरण में विधि विधान से पूजन किया गया है।