Dussehra Fair Outfit Ideas:दशहरा मेला साल का वो मौका है, जब लोग पूरे उत्साह से बाहर घूमने और त्योहार का मजा लेने निकलते हैं। लेकिन लड़कियों के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है—क्या पहनें जिससे आरामदायक भी लगे और स्टाइलिश भी दिखे। अगर आप भी कंफ्यूज हैं और चाहते हैं कि आपकी फोटो सोशल मीडिया पर सबको इंप्रेस करे, तो चलिए देखते हैं कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड आउटफिट आइडियाज, जिन्हें आप दशहरे के मेले में ट्राई कर सकती हैं।
अलिया भट्ट का सिंपल पैंट सूट लुक
अगर आप कुछ सिंपल लेकिन क्लासी पहनना चाहती हैं, तो अलिया भट्ट का पैंट सूट लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। हल्के रंग और सिंपल पैटर्न वाला ये सूट आपको आरामदायक भी लगेगा और आपके पूरे लुक को ट्रेंडी टच देगा। इसे आप आसानी से ऑनलाइन या मार्केट से खरीद सकती हैं।
कुर्ता सेट से पाएं ट्रेंडी टच
त्योहारों पर कुर्ता सेट हमेशा से लड़कियों की पहली पसंद रहा है। आप चाहें तो अनन्या पांडे के फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता सेट जैसा लुक ट्राई कर सकती हैं। यह हल्का, फ्रेश और मॉडर्न टच देता है। मेले में घंटों घूमने के बाद भी यह ड्रेस आपको कंफर्टेबल महसूस कराएगी।
शरारा और पलाज़ो स्टाइल
अगर आप थोड़ा फेस्टिव टच चाहती हैं तो शरारा या पलाज़ो सेट पहन सकती हैं। सारा अली खान का ट्रेडिशनल शरारा लुक आपको खूबसूरत और ग्लैमरस लुक देगा। इसके साथ हल्के झुमके और ओपन हेयर आपके पूरे स्टाइल को और भी आकर्षक बना देंगे।
स्कर्ट और क्रॉप टॉप कॉम्बिनेशन
यंग गर्ल्स के लिए स्कर्ट और क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन बेस्ट ऑप्शन है। जाह्नवी कपूर का इंडो-वेस्टर्न लुक आपको मॉडर्न और ट्रेंडी दोनों बनाएगा। यह लुक फेयर में फोटो खिंचवाने के लिए भी एकदम परफेक्ट है।
यह भी पढ़िए:ट्रंप को झटका: चीन ने भारतीय दवाइयों पर हटाया टैक्स, अब बिना ड्यूटी होगा एक्सपोर्ट
सिंपल सलवार सूट का चार्म
अगर आप ज्यादा ग्लैमरस नहीं होना चाहतीं और सिर्फ सिंपल रहना चाहती हैं, तो दीपिका पादुकोण जैसा सिंपल सलवार सूट पहन सकती हैं। हल्के कपड़े और सोबर कलर्स वाला यह लुक आपको एक एलीगेंट और ग्रेसफुल अपीयरेंस देगा।