खबरवाणी
पार्षद को निरीक्षण में फ़िल्टर प्लांट की बंद मिली मशीन,लेब भी मिला बंद
मुलताई।नगर में हरदोली जल आवर्धन योजना से जल प्रदाय किया जाता है।हरदोली डेम फ़िल्टर प्लांट के रखरखाव में लापरवाही की शिकायत मिलने पर विवेकानंद वार्ड की पार्षद अंजलि सुमित शिवहरे ने फ़िल्टर प्लांट पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फ़िल्टर प्लांट पर उपस्थित नपाकर्मी ने फ़िल्टर प्लांट में पानी का वेस्ट मटेरियल निकालने वाली ब्रिज रोटर मशीन बंद होने की जानकारी दी. जिस पर पार्षद अंजलि शिवहरे ने नाराजगी जताते हुए बंद मशीन को शीघ्र शुरू करने के लिए जलप्रदाय प्रभारी योगेश अनेराव से चर्चा की। जिस पर प्रभारी उपयंत्री ने शीघ्र मशीन शुरू करने का आश्वासन दिया। पार्षद अंजलि शिवहरे ने बताया की कुछ महीने पहले नगर में दूषित पानी पीने से बीमारियों का प्रकोप फ़ैल चूका है, इसलिए नगरवासियों को शुद्ध जल प्रदाय करना नगरपालिका की प्राथमिकता होना चाहिए,लेकिन फ़िल्टर प्लांट के रखरखाव में लापरवाही के कारण बीते कुछ दिनों से नगरवासियों द्वारा नगर में फिर से गन्दा पानी आने की शिकायत मिल रही थी,इसलिए आज हरदोली डेम के फ़िल्टर प्लांट पहुंचकर निरीक्षण किया है।
पानी की जांच के लिए बनी प्रयोगशाला भी बंद
निरीक्षण के दौरान पार्षद अंजलि शिवहरे को फ़िल्टर प्लांट के पानी की शुद्धता जांच के लिए बनाई गई प्रयोगशाला भी बंद दिखाई दी जिसके बाद उन्हें जानकारी मिली की लेब टेक्निशियन नहीं होने के कारण प्रयोगशाला को बंद कर दिया गया है एवं फिलहाल में फ़िल्टर प्लांट पर केवल पानी का टीडीएस एवं पीएच नापा जा रहा है एवं पानी को महीने में एक बार बैतूल भेजकर अन्य जांचे करवाई जा रही है। पार्षद अंजलि शिवहरे ने बताया की पानी की शुद्धता के लिए लेब में रोजाना पानी के रंग, स्वाद, टोटल हार्डनेस,पानी में बैक्टीरिया की संख्या जैसी जरुरी जांच होना चाहिए लेकिन प्रयोगशाला बंद होने से ये सारी जरुरी जांचे भी नहीं हो पा रही है। पार्षद ने सीएमओ से शीघ्र लेब टेक्नोशियन की नियुक्ति कर प्रयोगशाला शुरू करने की मांग की है।





