Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Durga Saptsati – दुर्गा सप्तसती के बीज मंत्र का हुआ पाठ

By
On:

Durga Saptsatiबैतूल नवरात्रि के पर्व पर नगर पालिका बैतूल की ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग के निवास पर बीज मंत्र पाठ का आयोजन किया गया। शहर की प्रसिद्ध भजन गायिका एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी श्रीमती साक्षी शर्मा और उनकी सहयोगी महिला मंडली के द्वारा बीज पाठ किया गया।

श्रीमती शर्मा ने बताया कि उन्होंने बताया कि 13 साल पहले अवधूत शिवानंद बाबा से दीक्षा ली थी और बाबा जी के द्वारा दुर्गा सप्तसती के 13 अध्याय से निकाले गए बीज मंत्र का पाठ शुरू किया। यह बीज मंत्र बहुत दुलर्भ है और चमत्कारी है। इसका सामूहिक पाठ से प्रत्येक पाठ करने वाले को पुण्य लाभ मिलता है।

पाठ करने से गृह दोष, भूमि दोष, वास्तु दोष दूर होते हैं। श्रीमती शर्मा ने बताया कि शुरू में उन्होंने अकेले ही कोठी बाजार के दुर्गा मंदिर में पाठ शुरू किया और धीरे-धीरे श्रद्धालु महिलाएं जुड़ना शुरू हुई और आज बड़ी संख्या में महिलाएं इस पाठ को कर रही है।

नवरात्रि में देवियों के जो 9 दिन के 9 कलर होते हैं उस कलर की साड़ी पहनकर एक ही समय पर पाठ शुरू हो जाता है। बीज मंत्र के पाठ में श्रीमती आभा गर्ग, श्रीमती विनीता गर्ग, वैशाली दुबे, सरिता राठौर, प्रमिला, अर्चना साहू, कृष्णा चौरसिया, कल्पना तरूड़कर, ताप्ती शर्मा, इंदू झोड़, माधुरी जायसवाल, पूनम ज्ञानचंदानी, कोमल लुधियानी, प्रज्ञा कौल, पूनम अवस्थी, रत्ना दीक्षित, संगीता काले सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News