Gajab Quiz: दुनिया में ऐसा कोनसा पेड़ है ऐसा कौन-सा पेड़ हैै, जो काटने पर बच्चे की तरह रोता है? आज के समय में जनरल नॉलेज का ज्ञान हर किसी को होना बहुत जरूरी है। प्रतियोगिता परीक्षा में या 4 लोगों के बीच बैठने के लिए आपको जनरल नॉलेज की जरूरत होती ही है। सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे लोगों के लिए भी इन सवालों का अपना महत्व है आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही शानदार सवाल जिनका जवाब जान आप भी रह जायेंगे हैरान।
दुनिया में ऐसा कोनसा पेड़ है काटते ही तो बच्चे की तरह रोने लगता है

यह भी पढ़े : BGauss C12i Max – लांच हुआ गजब का इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देता है कमाल की रेंज,
प्रश्न. विश्व में प्राकृतिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
उत्तर: थाईलैंड
प्रश्न. ऐसा कौन-सा पेड़ हैै, जो काटने पर बच्चे की तरह रोता है?
उत्तर: मेंड्रक का पेड़
प्रश्न. डूबे हुए चीनी जहाज को बचाने के लिए किस देश की नौसेना ने P8I विमान तैनात किया है?
उत्तर: भारत
प्रश्न. किस राज्य के ‘तुलजाभवानी मंदिर’ में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू हुआ है?
उत्तर: महाराष्ट्र
प्रश्न. बोलती फिल्मों की प्रथम नायिका कौन थीं ?
उत्तर: जुबैदा
प्रश्न. सबसे पहले सवाक फिल्म किसने बनाई ?
उत्तर: आर्देशिर ईरानी