Video – जयमाला से पहले दूल्हे की बाइक की डिमांड, फिर जो हुआ देख हस हस के हो जायगे लोट पोट,

By
On:
Follow Us

Video – जयमाला से पहले दूल्हे की बाइक की डिमांड, फिर जो हुआ देख हस हस के हो जायगे लोट पोट,

ये भी पढ़े – ट्रैन की खिड़की से चोरी कर रहा था शख़्स, फिर चलती ट्रेन की खिड़की से लटका हुआ नजर चोर,

Dulhe Ka Video सोशल मीडिया पर शादी-विवाह से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते हैं. इनमें खूबसूरत नजारों के साथ-साथ अजीब चीजें भी देखने को मिल जाती हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन में स्टेज पर ही लड़ाई हो जाती है तो कभी शादी वाले दिन ही दूल्हे के घरवाले दहेज की जिद पर अड़ जाते हैं. इसी तरह का एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इमसें दूल्हा लड़की के घरवालों से दहेज की जिद पर अड़ जाता है. फिर शादी स्थल पर ऐसा तमाशा मचता है उसे शायद ही किसी ने देखा हो. लड़की के घरवाले और दूल्हे में खूब बहसबाजी होती दिख रही है.

ये भी पढ़े – Viral Video – 20 किलोग्राम Parle-G बिस्कुट से बनाया ‘राम मंदिर’, तारीफ के साथ लोगो ने दी सलाह,

दूल्हे को चाहिए बाइक

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम चलता है कि शादी में पहुंचते ही दू्ल्हा रूठ जाता है. पता चलता है कि दूल्हा बाइक की जिद को लेकर रूठा हुआ है. वो कहता है जब तक बाइक नहीं मिलेगी शादी नहीं करुंगा. इस पर लड़की का भाई दूल्हे को डांटने लगता है. वो कहता है, ‘तुम्हें फ्रिज दे दिया, वाशिंग मशीन दे दिया, सोफा दे दिया अब तुम्हें बाइक भी चाहिए.’ इस पर दूल्हा कहता है कि ये तो आपने अपनी बहन के लिए दिया है. मेरे लिए क्या दिया है. इस पर दूल्हा और लड़की के भाई में जमकर बहसबाजी होती है. लड़की का भाई धमकी देता है कि तुम्हें चक्की पीसना पड़ेगा.