Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Dulhan Ka Video – दूल्हे से चिढ़ गई दुल्हन, कार में बैठते ही बरसा दिए चांटे | देखे वीडियो

By
On:

Dulhan Ka Video – दूल्हे से चिढ़ गई दुल्हन, कार में बैठते ही बरसा दिए चांटे | देखे वीडियो

ये भी पढ़े – झरने में नहाना लोगो को पड़ा भारी, अगले ही सेकेंड जो हुआ देख थम जायगी सासें | देखे वीडियो

Dulhan Ka Video शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो हमेशा सोशल मीडिया पर छाए ही रहते हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन अपनी ग्रैंड एंट्री से धमाल मचा देते हैं. तो कभी उनके बीच स्टेज पर ही तकरार हो जाती है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो है तो शादी से ही जुड़ा मगर हर किसी के होश उड़ा रहा है. विवाह संपन्न होने के बाद विदाई का सीन चल रहा होता है. दूल्हा-दुल्हन जैसे ही कार में बैठते हैं उनके बीच अनबन हो जाती है. दूल्हा जैसे ही कुछ बोलता है दुल्हन बुरा मान जाती है और कार में ही उनकी धुलाई शुरू कर देती है. फ्रेम में जिस तरह का नजारा कैद हुआ वो किसी को भी हिलाकर रख देगा.

div class=”videos-iframe”>

ये भी पढ़े – भारत में लॉन्च हुई Aprilia RS 457, जानिए कितना दमदार है इसका इंजन,

दूल्हे से चिढ़ गई दुल्हन

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा अपनी दुल्हन की विदाई करा रहा होता है. वो पहले से ही कार में बैठा होता है. कुछ देर बाद दुल्हन भी आकर बैठ जाती है. मगर दोनों के बीच एकाएक अनबन हो जाती है और दुल्हन मारे गुस्से के लाल हो जाती है. वो दूल्हे से इतना नाराज हुई कि दोनों हाथों से दूल्हे का मुंह दबोच लिया और कई बार सीट पर ही दे पटका. दुल्हन का गुस्सा इतने में ही शांत नहीं हुआ उसने दू्ल्हे के मुंह पर कई चांटे भी रसीद कर दिए और बेचारे का मुंह ही सुजा दिया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है. दूल्हा अपनी दुल्हन से पिट कर चुपचाप बैठ गया.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News