Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Dulhan Ka Video – जयमाला में दुल्हन की मदद करना इस शख़्स पड़ा भरी, सारे मेहमानो के सामने पड़ गया झापड़,

By
On:

Dulhan Ka Video – जयमाला में दुल्हन की मदद करना इस शख़्स पड़ा भरी, सारे मेहमानो के सामने पड़ गया झापड़,

ये भी पढ़े –Bandar or Cobra Ka Video – शांति से बैठे किंग कोबरा को बन्दर ने किया परेशान | देखे लड़ाई का वीडियो

Dulhan Ka Video: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है लिहाजा इससे जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया की रौनक बढ़ाने लगे हैं. हर तीसरा चौथा वीडियो शादी से ही जुड़ा दिखाई देता है. इनमें दिखने वाले अलग-अलग नजारे लोगों को खूब पसंद आते हैं और शायद यही वजह है कि ये वीडियो पोस्ट होते ही तुरंत वायरल हो जाते हैं. अभी फिर से विवाह से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है. इसमें दुल्हन ने अचानक ऐसी हरकत कर दी जिसे देख सारे मेहमान चौंक गए. मामला जयमाला से जुड़ा हुआ था. किसी ने दूल्हे को इतना ऊपर उठा लिया कि दुल्हन चाहकर भी वहां पहुंच नहीं पाई. इसके बाद कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ गया.

ये भी पढ़े – 23% की भरी छूट खरीदे न्यू Lava Agni 2 5G, 16 रैम और 256GB के साथ मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स,

मदद करने वाले को पड़ा झापड़

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला के लिए दूल्हा-दुल्हन और उसके रिश्तेदार सभी स्टेज पर आ चुके हैं. सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. दूल्हे के पीछे खड़ा शख्स अचानक उसे ऊपर उठा लेता है ताकि दुल्हन उस तक पहुंच ही ना पाए. दुल्हन अब चाहकर भी दूल्हे के गले में जयमाला नहीं पहना पा रही थी. उसकी हालत देख पीछे खड़े मेहमान से रहा नहीं गया और उसने दुल्हन को ऊपर उठा लिया ताकि वो दूल्हे के गले में जयमाला डाल सके. दोनों ने फिर एक दूसरे को जयमाला पहना दिया. मगर नीचे उतरते ही दु्ल्हन ने मेहमान को जोरदार चांटा जड़ दिया.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News