Dulhan Ka Video – DJ वाले ने कर दी दुल्हन की एंट्री ख़राब, फिर आगे हुआ कुछ ऐसा  

By
On:
Follow Us

इस समय में शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में लोग शादी ब्याह में अपने सारे अरमान पुरे करते हैं। अगर बात लड़की की शादी की हो तो आज कल दुल्हन की एंट्री का सेगमेंट सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग पर है जहाँ शानदार साज सज्जा के साथ दुल्हन की खूबसूरत एंट्री करवाई जाती है। 

लेकिन इन दिनों दुल्हन की एंट्री से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की दुल्हन की एंट्री को DJ वाले बाबू ने बिगाड़ दिया है जिससे की दुल्हनियां नाराज है और DJ वाले पर अपना गुस्सा निकाल रही हैं। 

DJ वाले पर भड़की दुल्हनिया | Dulhan Ka Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दुल्हन अपनी एंट्री में पसंदीदा गाना बजवाना चाह रही है. मालूम होता है कि जैसे वो चाह रही कि उसकी एंट्री काफी शानदार हो. लेकिन डीजे वाला शायद उसकी बात नहीं समझ पा रहा है और हर बार अलग गाना प्ले कर दे रहा है |

इस बात से दुल्हन का मूड ऑफ हो गया और वो डीजे वाले पर बिफर गई. साफ पता चल रहा है कि वो डीजे वाले से काफी नाराज है. वीडियो अब अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो | Dulhan Ka Video 

दुल्हन से जुड़े इस वीडियो को weddingworldpage नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो वायरल होते ही धड़ाधड़ रिएक्शन आने भी शुरू हो गए. इसे अभी तक हजारों व्यूज भी मिल चुके हैं |

Source – Internet 

Leave a Comment