Dulha Dulhan ka Video: घर वालो ने दूल्हे पर मिर्च पाउडर फेंक दुल्हन को कर लिया किडनैप, देख वीडियो – शादी और उसके रस्मों वाला दिन हमेशा खुशियों और उत्साह के साथ भरा होता है। इस दिन का माहौल पूरे घर में खुशी का संचार करता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कुछ लोगों की खुशियों को बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। यहां इसी तरह का एक घटनाक्रम आंध्र प्रदेश में सामने आया है, जहां एक दुल्हन की किडनैपिंग का प्रयास किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाए गए दृश्य वास्तव में दिल छू लेने वाले हैं।
Dulha Dulhan ka Video: घर वालो ने दूल्हे पर मिर्च पाउडर फेंक दुल्हन को कर लिया किडनैप, देख वीडियो –

ये भी पढ़े – Naag ka Video: हेलमेट में छिपा बैठा था नाग, हेलमेट पहनने के लिए उठाया तो शख्स की काँप गई रूह, देखे वीडियो –
Dulha Dulhan ka Video – एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि कुछ लोग दुल्हन को उसके शादी के स्थल से जबरन ले जा रहे हैं। बाद में पता चलता है कि वे सभी दुल्हन के परिजन हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे दुल्हन को उस कमरे से ले जाया जा रहा है जहां वह अपने विवाह के तैयारियों में लगी है। सात-आठ लोग दिखाई दे रहे हैं जो दुल्हन को जबरन ले जा रहे हैं। इस दौरान, एक व्यक्ति दुल्हन को पकड़ता है और उसकी ओर खींचता है, लेकिन उसका प्रयास फलतू हो जाता है। बताया जा रहा है कि इस समय दुल्हन के परिजनों ने लड़के वालों पर मिर्च के पाउडर से हमला भी किया। वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है।
आइये देखते है वीडियो –
Attempt to #KidnapBride from marriage hall by sprinkling chilli powder; couple, both classmates at veterinary college, had eloped & married at Vijayawada Durga temple on 13th; Groom informed his family, they organised formal event on 21st, from where bride family tried to abduct pic.twitter.com/jXy0l0e2P9
— Uma Sudhir (@umasudhir) April 22, 2024
ये भी पढ़े – Student ka Video – 8वी के छात्र ने मेला पर लिखा ऐसा निबंध, देखे टीचर रह गई दंग, देखे Video..
जानिए क्या है मामला ?
यह मामला आंघ्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में आयोजित एक रिसेप्शन पार्टी का है. बताया जा रहा है कि लड़की का नाम गंगावरम स्नेहा और बत्तिना वेंकटानंदु है, जिनकी मुलाकात नरसरावपेट जिले के एक कॉलेज में हुई. यहीं पर दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ. बीते 13 अप्रैल को दोनों ने विजयवाड़ा के मशहूर दुर्गा मंदिर में शादी रचा ली. शादी के बाद लड़के के घरवालों ने 21 अप्रैल को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था. इसमें लड़की के घरवालों को भी बुलाया गया था. इसी दौरान लड़की वालों ने पहुंचकर लड़की को किडनैप करने की कोशिश की. घटना पर हुई झड़प में दूल्हे का एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया.
3 thoughts on “Dulha Dulhan ka Video: घर वालो ने दूल्हे पर मिर्च पाउडर फेंक दुल्हन को कर लिया किडनैप, देख वीडियो –”
Comments are closed.