Duleep Trophy 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था। राहुल ने खूब रन बनाए, जबकि सिराज ने सबसे ज़्यादा विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया। इसके बावजूद इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी 2025 में जगह नहीं मिली है।
राहुल-सिराज की मुश्किलें बढ़ीं
दरअसल, बीसीसीआई की सिफारिश के बावजूद साउथ ज़ोन चयनकर्ताओं ने टीम में बदलाव करने से इनकार कर दिया है। वर्तमान टीम में केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल नहीं किया गया है। साउथ ज़ोन का मानना है कि अब दलीप ट्रॉफी की टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
साउथ ज़ोन का बड़ा बयान
साउथ ज़ोन अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को ज़ोनल टीमों के चयन में दखल नहीं देना चाहिए। उनका मानना है कि अगर बीसीसीआई खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता है, तो कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी खेलना अनिवार्य करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि दलीप ट्रॉफी घरेलू क्रिकेटर्स और नए टैलेंट को मौका देने का मंच है, जबकि स्टार खिलाड़ियों को इंडिया-ए सीरीज़ में शामिल किया जा सकता है।
केरल खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका
साउथ ज़ोन अधिकारियों ने उदाहरण देते हुए कहा कि केरल ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला और उनके खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में उन्हें दलीप ट्रॉफी में मौका मिलना चाहिए था। अगर राहुल और सिराज जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाता, तो केरल के खिलाड़ियों का चयन मुश्किल हो जाता।
यह भी पढ़िए:5 करोड़ की सोना चोरी का खुलासा, ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया 4.8 किलो गोल्ड
दलीप ट्रॉफी 2025: साउथ ज़ोन की टीम
कप्तान: तिलक वर्मा (हैदराबाद)
उपकप्तान: मोहम्मद अजहरुद्दीन (केरल)
अन्य खिलाड़ी: तनमय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीशन, त्रिपुराना विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैश्या, निद्धिश एमडी, ऋक्की भुई, बेसिल एनपी, गुर्जपनीत सिंह और स्नेहल कौठणकर।
स्टैंडबाय: मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, ऐडेन एप्पलटन, आंद्रे सिद्धार्थ और शेख राशिद।
6 thoughts on “Duleep Trophy 2025: KL राहुल और मोहम्मद सिराज को नहीं मिला मौका, साउथ ज़ोन ने टीम बदलने से किया इनकार”
Comments are closed.