सर्पमित्र ने मौके पर पहुंचकर किया सांप का किया रेस्क्यू
Dukan Me Nikla Cobra – बैतूल – किराना दुकान में निकले कोबरा ने दुकानदार को डंस लिया। दुकानदार की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घटना समीपस्थ ग्राम भडूस की है। सूचना मिलने पर सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने कोबरा का रेस्क्यू किया है।
कोबरा ने डसा | Dukan Me Nikla Cobra
- ये खबर भी पढ़िए :- Cobra Ka Video : नागराज के लिए मुसीबत बन गई कफ सिरप की बॉटल
सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि भडूस में एक किराना दुकान में दुकानदार दिनेश साहू सामान दे रहा था तभी रैक के पीछे छिपे कोबरा ने उसके हाथ में डंस लिया था। सूचना मिलने पर उन्होंने कोबरा का रेस्क्यू किया है। परिजनों ने दिनेश साहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू | Dukan Me Nikla Cobra
इसके बाद में घटनास्थल पर पहुंचा और किराना दुकान के अंदर रेक के पीछे छिपे जहरीले कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे डब्बे में बंद कर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया। सर्पमित्र विशाल ने कहां है की बारिश का मौसम है अपने घर के आसपास साफ सफाई रखें और जूते चप्पल पहनते वक्त विशेष ध्यान रखें की उसको एक बार जरूर चेक करें कहीं उसमें सांप के बच्चे तो नहीं है। वही किसी भी व्यक्ति को सांप काटने के भगत की झाड़ फुक के चक्कर में ना रहे सीधे जिला अस्पताल आए और अपनी जांच डॉक्टर से करवाये।
- ये खबर भी पढ़िए :- Ghar Me Nikla Cobra : कोबरा देखकर परिजनों में मचा हडक़म्प
1 thought on “Dukan Me Nikla Cobra : किराना दुकान में निकले कोबरा ने दुकानदार को डंसा”
Comments are closed.