फिरोजाबाद, यूपी के फिरोजाबाद जिले में कांच कारखाने में अचानक आफत सी आ गयी।यहां कांच से धधकती भट्ठी के लीकेज होने से अफरा-तफरी फैल गयी और मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। बाद में दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुयी। मामला दक्षिण थाना क्षेत्र के नगला भाऊ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के गीता ग्लास कारखाने का है।यहां रोजाना की तरह रविवार को भी काम लगा और तेज आवाज के साथ भट्ठी फटी जिसका लावा कारखाने में तेजी के साथ फैलने लगा।धधकते लावा को देखकर मजदूरों और अन्य कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। वह जान बचाने के लिए बाहर की तरफ दौड़े। घटना की जानकारी कारखाना प्रबंधन द्वारा पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गयी।जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जस सका। भट्ठी कैसे फटी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन जिस कांच से ग्लास आइटम बनते है उसे 150 से 15 सौ डिग्री तापमान पर गर्म किया जाता है.संभवतः अत्यधिक टेम्परेचर से ही यह भट्ठी फटी है। इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पाण्डेय ने बताया कि थाना दक्षिण के नगला भाऊ इंडस्ट्रियल एरिया में गीता ग्लास कारखाने में आग लगने की जानकारी मिली थी। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं थी। मौके पर जाकर पता लगा कि कारखाने की भट्ठी लीक हुई है।भट्ठी फटने से आग पूरे कारखाने में फैल रही थी जिसे रोककर मजदूरों को बाहर निकाला गया और आग पर काबू पाया गया है।कोई जनहानि नहीं हुयी है।
कारखाने की भट्ठी लीक होने से फर्स पर फैला धड़कता हुआ कांच,मजदूरों ने भाग कर बचाई जान

For Feedback - feedback@example.com