Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ducati Diavel V4 – कई SUV से ज्यादा पॉवरफूल है ये बाइक, कीमत भी है जबरदस्त,

By
On:

Ducati Diavel V4: विश्व के सबसे महंगी बैकों में शामिल इटली की डुकाटी आज युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आती है भारत में भी लोग उसे काफी पसंद करते हैं यही कारण है कि कंपनी ने आप अपनी नई डुकाटी दीवाल बिफोर को लांच कर दिया है उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस बहुत ही शानदार है आज इस आर्टिकल में हम इसी को विस्तार से जानने वाले हैं।

यह भी पढ़े – Xiaomi के इस फोल्डेबल फोन के फीचर्स ने उड़ाए लोगो के होश, 20MP सेल्फी कैमरा और 4800mAh बैटरी से लैस

Ducati Diavel में 1158 सीसी का V4 चार वाल्व सिलेंडर काउंटर रोटेटिंग क्रैंकशाफ्ट ट्विन प्लस फायरिंग आर्डर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन के द्वारा 7500 आरपीएम पर 126 न्यूटन मीटर का तोड़कर 10750 आरपीएम पर 170 पीएस का पॉवर जनरेट किया जाता है। यह बाइक मुश्किल से 10 से 12 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। यही कारण है कि इसमें कंपनी 20 लीटर का फ्यूल टैंक का ऑफर करती है।

इसके जरिए आप लंबी दूरी का सफर तय कर सकते हैं। इसकी सेफ्टी बहुत ही दमदार है। इसमें डुएल चैनल ABS के साथ दोनों साइड डिस्क ब्रेक दिया जाता है। एबीएस होने के कारण इस बाइक को कंट्रोल करना बहुत ही आसान हो गया है। इस बाइक के फ्रंट वाले चक्की में फुली एडजेस्टेबल यूएसडी फोर्क और पीछे वाले चक्के में एडजेस्टेबल मोनोशॉक सिंगल साइडेड स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है। इसके चक्कों की साइज 431 मिली मीटर और 406 मिलीमीटर की है।

यह भी पढ़े – OnePlus 11 5G – अब 15 हज़ार की भारी छूट पर घर लाये यह धांसू स्मार्टफोन, आया बंपर ऑफर,

बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो इसमें हमें नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, डिजिटल क्लॉक के अलावा बहुत ही आकर्षक और एग्रेसिव डिजाइन दिया गया है। इसके डिजाइन को इसमें दिया गया एलइडी हैडलाइट, टेल लाइट, टर्न सिग्नल लैंप और भी दमदार बनता है। यह दिखने में किसी खूबसूरत मॉडल की तरह लगती है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News