Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Dubai में शाह रुख खान के नाम पर बन रहा शाही टावर

By
On:

 

Dubai : बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान का जादू सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चलता है। इसी फैन फॉलोइंग का बड़ा उदाहरण है दुबई में बन रहा एक शानदार टावर, जिसका नाम रखा गया है शाहरुख्स दानूब। करोड़ों की इस कमर्शियल प्रॉपर्टी ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

मुंबई में हुआ भव्य इवेंट, किंग खान रहे मौजूद

हाल ही में सपनों की नगरी मुंबई में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें खुद शाहरुख खान ने शिरकत की। इस इवेंट में किंग खान ने उस आलीशान इमारत के प्रोजेक्ट को लॉन्च किया। इस दौरान बिल्डिंग के फाउंडर और चेयरमैन रिज़वान सज भी मौजूद रहे। कहा जा रहा है कि उन्होंने ही किंग खान के सम्मान में यह भव्य टॉवर बनाने का फैसला लिया।

56 मंजिलें और 4000 करोड़ की कीमत

रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख्स दानूब नाम का यह कमर्शियल टावर साल 2029 तक पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित कीमत करीब चार हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह टावर 56 मंजिलों का होगा और इसमें हेलीपैड से लेकर स्विमिंग पूल तक की लक्ज़री सुविधाएँ शामिल होंगी। माना जा रहा है कि यह दुबई के सबसे प्रीमियम टावर्स में से एक होगा।

दुबई में पहली बार किसी मुस्लिम अभिनेता की प्रतिमा

इस प्रोजेक्ट को लेकर एक और बड़ी बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि दुबई में पहली बार किसी मुस्लिम अभिनेता की प्रतिमा लगाई जाएगी और वह नाम होगा शाहरुख खान। यह अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि शाहरुख खान न सिर्फ बॉलीवुड के बादशाह हैं बल्कि दुनियाभर में भारतीय सिनेमा की पहचान भी।

Read Also:IND vs SA BCCI ने दी शुभमन गिल की चोट पर बड़ी अपडेट, बताया कब लौटेंगे मैदान में

शाह रुख खान ने क्या कहा

इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके नाम पर ऐसा कोई प्रोजेक्ट बनेगा। उन्होंने बताया कि रिज़वान भाई ने अपनी पत्नी की बीमारी के बारे में बात की, जिसने उनके दिल को छू लिया और इसी वजह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भरी। किंग खान ने सभी फैंस और मेकर्स का शुक्रिया भी अदा किया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News