घर लौट रहे डीएसपी के साले को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, अस्पताल में हुई मौत
दोस्तों का आरोप: सडक़ पर कपड़े उतारकर मारा, 10 हजार मांग रहे थे
खबरवाणी न्यूज, भोपाल
पिपलानी थाना क्षेत्र में डीएसपी के साले की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि देर रात पार्टी के दौरान पुलिस ने युवक उदित की पिटाई की थी। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है, घटना के बाद बेहोश हुए उदित को उसके दोस्तों ने एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि युवक को घबराहट के चलते अटैक आया था। मामले में दो आरक्षकों संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित किया गया है। घटना के बाद एम्स अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। शव का पोस्टमॉर्टम हो गया है। हालांकि अभी रिपोर्ट नहीं आई है। जोन 2 डीसीपी विवेक सिंह ने बताया था कि पांच डॉक्टर की पैनल ने पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। इसकी वीडियोग्राफी कराई जा रही है। उदित की मौत के मामले में परिजन ने शुक्रवार शाम को पिपलानी थाने में जमकर हंगामा और नारेबाजी की। बड़ी संख्या में आए परिजन ने पुलिस प्रशासन होश में आओ के नारे लगाए। साथ ही आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस के मुताबिक, पिपलानी निवासी उदित पुत्र राजकुमार गायकी वीआईटी कॉलेज में बीटेक फाइनल ईयर का छात्र था। उसके पिता एमपीईबी कर्मी और मां टीचर हैं। उसके बहनोई डीएसपी हैं और फिलहाल बालाघाट में पदस्थ हैं। उदित दोस्तों के साथ सी सेक्टर इंद्रपुरी में रात करीब ढाई बजे दोस्तों के साथ आ रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने उदित और उसके दोस्तों को पकडक़र मारपीट की और थाने ले आए। परिजन का आरोप है कि उसके साथ थाने में भी मारपीट की गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद पुलिस उसे एम्स अस्पताल ले गई। शव का अंतिम संस्कार कर किया है, मोक्षधाम पर भी बड़ी संख्या में परिवारजन और समाज के लोग एकत्रित थे उन्होंने पुलिस से मांग की है कि दोनों आरोपियों पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए।
मुलताई से पूर्व विधायक सुखदेव पांसे पहुंचे भोपाल
मामले की खबर लगते ही मुलताई के पूर्व विधायक सुखदेव पांसे भी भोपाल मृतक के घर पहुंचे हैं। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर अस्पताल परिसर में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पिपलानी थाने में भी अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। परिजन के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच सीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।