Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नशे में धुत आदमी ने जंगल के राजा को पछाड़ा! डंडा दिखाने पर उलटे पैर भागा शेर, देखे वीडियो

By
On:

नशे में धुत आदमी ने जंगल के राजा को पछाड़ा! डंडा दिखाने पर उलटे पैर भागा शेर, देखे वीडियो। अगर जंगल का कोई राजा है, तो वो शेर है. हर कोई शेर की ताकत के आगे फेल हो जाता है. उसके साथ पंगा लेना तो दूर, कोई भी जानवर उसके सामने आने से भी बचता है. इंसान तो सिर्फ शेर का नाम सुनकर ही खौफ में आ जाता है, लेकिन कुछ लोग इतने दिलेर हो जाते हैं कि उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं रहती. ऐसे लोगों को देखकर तो जानवर भी घबरा जाते हैं.

ये भी पढ़े- महिला डांसर के साथ बूढ़े चाचा ने किया स्टेज तोड़ डांस, वीडियो देख आप भी हो जाओगे चाचा के फैन

जंगल का राजा कहीं भी बेखौफ होकर घूम सकता है और उसके सामने आने वाले किसी से नहीं डरता. ये बात अलग है कि आज जो वीडियो आप देखेंगे उसमें वो शराबी आदमी का पीछा नहीं कर पा रहा. वीडियो देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन देखने में आ रहा है कि शेर दुम दबाकर भीगे बिल्ली की तरह भाग रहा है.

नशे में धुत आदमी को देखकर भागा शेर

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में दो शेर घूम रहे हैं. इसी दौरान वहां एक हाथ में लाठी लिए हुए शराबी आदमी आ जाता है. जैसे ही शेर उसे लाठी के साथ देखता है, तो घबराकर भागने लगता है. वो रुकता है, तो आदमी फिर से लाठी उठा लेता है और दोनों फिर से भागने लगते हैं. ये नजारा वहां मौजूद एक टूरिस्ट ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

ये भी पढ़े- ट्रैन के साथ दो-दो हाथ करते नजर आई JCB मशीन, वीडियो देख फ़टी की फ़टी रह जायेगी आंखे

देखे वीडियो-

लोगों ने कहा- पागलों से तो शेर भी डरते हैं!

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर wild.animalshorts नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 25 लाख से ज्यादा यानी 2.5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं 18 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने कहा- पागलों से तो शेर भी डरते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ये इसे खाएगा तो ये भी नशे में आ जाएगा. कुछ यूजर्स का कहना है कि ये इनका ट्रेनर है और नशे में नहीं है. ऐसे ही दिलचस्प वीडियोज देखने के लिए बने रहेंजंगल

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News