आयुष्मान खुराना ने बनाया रिकॉर्ड
Dream Girl 2 Box Office – गदर 2 के बाद बड़े परदे पर आई आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे की गदर 2 के सामने ये फिल्म नहीं चल पाएगी लेकिन इसके उलट जब Ayushman Khurana बड़े पर्दे पर आए तो ड्रीम गर्ल 2, आयुष्मान खुराना के लिए खुशी लेकर आई है।
100 करोड़ का आंकड़ा किया पार
रिलीज़ के 10 दिन बाद अब फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ अब आयुष्मान खुराना की Dream Girl 2 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। इसके साथ ही ड्रीम गर्ल 2 एक्टर की पांचवीं फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | Dream Girl 2 Box Office
ड्रीम गर्ल 2 के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रीम गर्ल 2 ने भारत में 86.16 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 101.70 करोड़ है। वहीं, ओवरसीज कमाई 12 करोड़ हो गई है। इसके साथ ही ड्रीम गर्ल 2 वर्ल्डवाइड 113.70 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
आयुष्मान खुराना ने बनाया रिकॉर्ड
ड्रीम गर्ल 2 से पहले आयुष्मान खुराना की चार और फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। इनमें अंधाधुन (456.89 करोड़ रुपये), बधाई हो (221.44 करोड़ रुपये), ड्रीम गर्ल (200.80 करोड़ रुपये) और बाला (171.49 रुपये) शामिल है।
ड्रीम गर्ल 2 स्टार कास्ट | Dream Girl 2 Box Office
ड्रीम गर्ल 2 का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है। वहीं, एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मनजोत सिंह, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और अन्नू कपूर सपोर्टिंग रोल में हैं।





