खबरवाणी
केजीएन बगडोना व एशिया क्लब घोघरी को हराकर ड्रीम इलेवन सारनी सुपर-8 में पहुंची
खबरवाणी न्यूज़, रफीक
सारनी। स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। दिन के खेल में ड्रीम इलेवन सारनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केजीएन बगडोना और एशिया क्लब घोघरी को हराकर बड़ा उलटफेर किया और सुपर-8 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी।
दिन का पहला मुकाबला पुलिस इलेवन पाथाखेड़ा और एशिया क्लब घोघरी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया क्लब घोघरी ने 9 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। जवाब में पुलिश इलेवन पाथाखेड़ा 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 76 रन ही बना सकी और 13 रनों से मैच हार गई। इस मुकाबले में रशल ने मात्र 10 गेंदों में 30 रन की तेज पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।
दूसरा मुकाबला केजीएन बगडोना और ड्रीम इलेवन सारनी के बीच खेला गया। केजीएन बगडोना ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। ड्रीम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केजीएन बगडोना की टीम 10 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन ही बना सकी और 16 रनों से हार गई। इस मैच में कौशिक ने 22 गेंदों में 68 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने।
दिन का तीसरा मुकाबला एशिया क्लब घोघरी और ड्रीम इलेवन सारनी के बीच हुआ। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी एशिया क्लब घोघरी की टीम 8 ओवर में मात्र 30 रनों पर सिमट गई। जवाब में ड्रीम इलेवन सारनी ने तीसरे ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इस मैच में अमित यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए।





