Drawer me Sanp – बेटी का ड्रावर खोलते ही निकला 5 फीट लंबा सांप, देख दंग रह गई महिला,
ये भी पढ़े – iQOO Neo 9 Pro – धसू फीचर्स वाला iQOO फ़ोन का ब्लैक एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत,
Drawer me Sanp – ऑस्ट्रेलिया में कभी भी कहीं भी सांपों से पाला पड़ सकता है. फिर वो चाहे आपका घर हो या ऑफिस हो या फिर बाथरूम हो. सोशल मीडिया पर वहां से सांपों से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसने सबके होश उड़ा दिए. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला उस समय बुरी तरह चौंक गई जब उसने अपनी तीन साल की बच्ची का ड्रावर खोला. उसने वहां 5 फीट लंबा और दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप वहां देखा. नजर पड़ते ही महिला के होश उड़ गए. उसे कुछ समझ ही नहीं आया कि वो क्या करे.
ये भी पढ़े – सरकार ने गन्ने से बने शीरा के एक्सपोर्ट पर 50% चार्ज लगाने का लिया फैसला, जानिए क्यों लिया गया यह निर्णय?
ड्रावर में घुसा था सांप
बाद में महिला ने ऑस्ट्रेलिया के सांप पकड़ने वाले शख्स मार्क पेले को बुलाया और सांप को घर से हटाया गया. ऐसा न्यूयॉर्क पोस्ट का कहना है. मार्क पेले मेलबर्न के रहने वाले हैं. उन्होंने बच्चे के ड्रावर से पांच फीट का ब्राउन स्नेक वहां से हटाया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि महिला बच्चे के ड्रावर से उसके कुछ कपड़े लेने गई थी तभी उसने पाया कि जहरीला सांप वहां रेंग रहा है. मालूम होता है कि महिला ने बीते दिन कपड़े धोए होंगे और उन्हें फोल्ड कर ड्रावर में रख दिया होगा. उसने ध्यान नहीं दिया होगा कि सांप उन्हीं कपड़ों में छिपा हुआ है.