जलशक्ति विभाग देख रहे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में बताया कि जल शक्ति विभाग में वर्तमान में 11143 पंजीकृत ठेकेदार हैं। इन्हें अभी तक जल शक्ति विभाग में 92619 कार्य दिए गए हैं। यह सारे काम 6605 करोड़ के हैं। इनमें से 74336 कार्य पूरे हो चुके हैं और इसके बदले करीब 4000 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है।
शेष 18253 कम जब पूरे हो जाएंगे, तो बची हुई 2477 करोड़ रुपए की पेमेंट भी विभाग कर देगा। विधानसभा में यह सवाल भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने पूछा था। परमार ने पूछा कि उनके चुनाव क्षेत्र सुलाह में द्रंग से पनापर पेयजल योजना थुरल डिवीजन के तहत बन रही है, लेकिन वर्तमान सरकार में इसका काम ही पूरा नहीं हो पा रहा है, न ही ये कमीशन हो पाई है। इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह स्कीम एनडीबी प्रोजेक्ट के तहत बन रही है, लेकिन परमार जी सरकार से किसी को बुलाने से परहेज कर रहे हैं। या तो सीएम को बुलाओ या हमें बुलाएं तो यह स्कीम भी चल पड़ेगी।