श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरीनी अमरासूर्या (Dr. Harini Amarasuriya) 16 से 18 अक्टूबर 2025 तक भारत की यात्रा पर रहेंगी। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा होगी। इस दौरान वे भारत और श्रीलंका के बीच शिक्षा, प्रौद्योगिकी और व्यापारिक सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगी।
IIT दिल्ली और नीति आयोग में होगी महत्वपूर्ण बैठक
डॉ. हरीनी अमरासूर्या अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली और नीति आयोग का दौरा करेंगी। यहां दोनों देशों के बीच शिक्षा और टेक्नोलॉजी सेक्टर में साझेदारी बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच नवाचार, अनुसंधान और कौशल विकास को लेकर समझौते की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं।
व्यापारिक संबंध मजबूत करने पर भी रहेगा फोकस
प्रधानमंत्री अमरासूर्या भारत प्रवास के दौरान एक व्यापारिक सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत और श्रीलंका के बीच व्यापार और निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच आर्थिक स्थिरता और समृद्धि लाने का एक नया अध्याय साबित होगी।
हिंदू कॉलेज पहुंचेंगी अपनी पुरानी यादों से जुड़ने
दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज की पूर्व छात्रा होने के नाते, डॉ. हरीनी अमरासूर्या अपने अल्मा मेटर का भी दौरा करेंगी। वे कॉलेज में आयोजित एक एलुमनाई कार्यक्रम में शामिल होंगी। बता दें कि हरीनी अमरासूर्या ने 1991 से 1994 के बीच हिंदू कॉलेज से समाजशास्त्र (Sociology) में स्नातक की पढ़ाई की थी।
विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा कि यह दौरा भारत और श्रीलंका के बीच उच्च स्तरीय द्विपक्षीय संबंधों की परंपरा को और मजबूत करेगा। भारत की “पड़ोसी पहले नीति (Neighborhood First Policy)” और “सागर विजन (SAGAR Vision)” के तहत दोनों देशों के संबंध और गहरे होंगे।
श्रीलंका की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं हरीनी
हरीनी अमरासूर्या ने सितंबर 2024 में प्रधानमंत्री पद संभाला था। वे श्रीलंका की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं, और 24 साल बाद किसी महिला ने यह पद संभाला है। प्रधानमंत्री बनने से पहले वे नेशनल पीपल्स पावर (NPP) पार्टी की नेता थीं। वे न केवल प्रधानमंत्री हैं, बल्कि न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और निवेश जैसे कई मंत्रालयों का कार्यभार भी संभाल रही हैं।





