DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला ईस्ट दिल्ली राइडर्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में वेस्ट दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में कप्तान नितीश राणा की अगुवाई वाली वेस्ट दिल्ली लायंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली। अब उनका सामना 31 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा।
अकेले लड़े अर्पित राणा
ईस्ट दिल्ली राइडर्स की ओर से ओपनर अर्पित राणा ने 38 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। हालांकि उन्हें दूसरे छोर से कोई खास समर्थन नहीं मिला। कप्तान अनुज रावत मात्र 15 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि अंत में रौनक वघेला ने नाबाद 24 रन जोड़े। पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 139 रन तक ही पहुंच सकी। वेस्ट दिल्ली के लिए मनन भारद्वाज ने 3 विकेट चटकाए, जबकि तिषांत डबला और अनिरुद्ध चौधरी ने 2-2 विकेट झटके। शुभम दुबे को भी 1 सफलता मिली।
यह भी पढ़िए:New Oppo A78 5G: कम दाम में शानदार फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन
नितीश राणा की टीम ने किया फाइनल में प्रवेश
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत अच्छी रही। कृष यादव ने 37 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि आयुष दोसाजा ने 49 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाकर पारी को संभाले रखा। अंत में कप्तान नितीश राणा ने मात्र 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। इससे पहले राणा की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को हराया था। अब फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।