Search E-Paper WhatsApp

Dowry : ट्रक और 10 लाख नहीं देने पर पति ने पत्नी पर डाला केरोसिन, पुलिस में मामला दर्ज  

By
On:

मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम घाट बिरोली में दहेज की मांग को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी पर केरोसिन डाल दिया,महिला ने समय रहते घर के पीछे के दरवाजे से भाग कर अपनी जान बचाई और इस घटना की सूचना अपने भाई को दी।

भाई भी मौके पर पहुंचा,लेकिन जब तक बहन घर से चली गई थी। भाई के ससुराल पहुंचने पर जीजा ने साले के साथ मारपीट की। इधर पुलिस द्वारा घायल साले एवं उसकी बहन की अस्पताल में एमएलसी करवाई जा रही है। महिला ने बताया कि उसका पति उसके साथ कई बार मारपीट कर चुका है एवं दहेज की मांग करता है।

दहेज में 12 चक्का ट्रक एवं 10 लाख  नगद की मांग की जा रही है। इस मारपीट में उसकी सास भी उसकी मदद करती हैएवं पैसे नहीं देने पर उसे प्रताड़ित किया जाता है।पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News