Dosa Printing Machine – आज समय के इस दौर में विज्ञानं ने इतनी तरक्की कर ली है की इसके अविष्कार देखते ही बनते है जहाँ किचन में डोसा बनाने में पहले कई घंटो का समय लगता है उसी में अब समय को काम करने के लिए डोसा बनाने की मशीन इजात की गई है। इन दिनों बस इस मशीन की चर्चा चल रही है की जैसे मशीन से पेपर का प्रिंट निकलते हैं वैसे ही अब मशीन से डोसे निकलेंगे अब मार्केट में डोसा प्रिंटर नाम से एक मशीन आई है जो डोसा प्रिंट करती है. दरअसल ये मशीन कुछ उसी तरह है जिस तरह रोटी और पापड़ बनाने की मशीन होती है. डोसा प्रिंटर में डोसे का घोल डालने पर ये मशीन डोसा बना देती है.
ऐसे करेगी मशीन काम डोसा बनाना बहुत मुश्किल काम होता है. कभी डोसा तवे पर चिपक जाता है तो कभी पलटते वक्त बीच से टूट जाता है. इस मशीन में डोसा का बैटर डालने पर बिना किसी मशक्कत के डोसा तैयार हो जाता है. ये मशीन डोसा बनाने का काम तो आसान कर रही है लेकिन अगर इसे खरीदते हैं तो हमारा बजट मेंटेन करना मुश्किल हो जाएगा. डोसा प्रिंटर की कीमत 15-16 हजार के बीच बताई जा रही है.
चर्चा हुई तेज
कुछ दिनों पहले एक कंपनी ने डोसा प्रिंटर नाम से इस मशीन को लॉन्च किया था. डोसा प्रिंटर मशीन तब चर्चा में आई जब सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन सामने आए. इस मशीन के इंटरस्टिंग नाम की वजह से ये चर्चा का विषय बनी हुई है.
Source – Internet