Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जाने सोयाबीन के भाव में कब से आएगी तेज़ी पूरी रिपोर्ट खबर में पड़े।

By
On:

सोयाबीन का भाव कब बढ़ेगा: लंबे समय बाद सोयाबीन के भाव में तेजी आई है। सोयाबीन के भाव में यह तेजी विदेशों में सोयाबीन के रेट में होने वाले बढ़ोतरी के कारण आई है। सोयाबीन के भाव पिछले 1 सप्ताह के दौरान 200 से 300 रुपए तक बढ़ गया।

सोयाबीन के भाव में आने वाली यह तेजी कितने दिनों तक रहेगी यह वह आगे सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे या नहीं ? इस संबंध में सोयाबीन का व्यापार करने वाले विशेषज्ञ क्या बताते हैं आइए जानते हैं।

जाने सोयाबीन के भाव में कब से आएगी तेज़ी पूरी रिपोर्ट खबर में पड़े।

सोयाबीन के भाव में तेजी आने का कारण यह है
व्यापार विशेषज्ञ बताते हैं कि सोयाबीन के भाव Soybean ka bhav kab badhega में विदेशी मार्केट में तेजी आई है इसके कारण भाव वृद्धि बताई जा रही है। हालांकि यह तेजी स्थाई तौर पर रहेगी इसके विषय में विशेषज्ञ कुछ नहीं बताते हैं।

व्यापारियों का कहना है कि अगर किसान को उपज की वास्तविक कीमत देना तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी मार्केटिंग कर वैल्यू बढ़ाई जाना जरूरी है। उसका एक उपाय यह भी है कि सोयाबीन को वायदा सट्टा बाजार में सम्मिलित कर लिया जाए।

सोयाबीन के भाव कब तक बढ़ेंगे जानिए
वर्तमान में तेल पर आयात ड्यूटी और वायदा व्यापार शुरू करने के अनुरोध पर सरकारी तौर पर स्थिति साफ नहीं है। अगर ड्यूटी लगी तो 5800 से 6000 रुपए के भाव पर भी सोयाबीन Soybean ka bhav kab badhega बिक सकता है।

जाने सोयाबीन के भाव में कब से आएगी तेज़ी

अगर ड्यूटी नहीं लगी तो भाव का लेवल 5200-5300 रुपए का आ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। व्यापारियों का कहना है कि सोयाबीन इस साल तेजी वाले भाव पर नहीं बिकेगा। किसान कम भाव पर बेचना रोक ले लेकिन अगली उपज सोयाबीन की ही लेंगे।

ब्राजील के सोयाबीन उत्पादन में बढ़ोतरी
ब्राजील के सोयाबीन उत्पादन Soybean ka bhav kab badhega में बढ़ोतरी के संकेत और यूरोपीय रेपसीड वायदा 450 यूरो के एक महत्वपूर्ण समर्थन स्तर को तोड़ दिए जाने से बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। दरअसल, इन समाचारों से बाजारों की धारणा पर नकारात्मक प्रभाव देखा गया।

ब्राजील की एग्रीबिजनेस कंसल्टेंसी एग्रोकान्सल्ट द्वारा किए गए एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण के अनुसार, देश की सोयाबीन की फसल 155 मिलियन टन के नए रिकार्ड तक पहुंचने की उम्मीद है।

यह 153 मिलियन टन के पिछले अनुमान से वृद्धि दर्शाता है। यूरोपीय रेपसीड वायदा में भारी गिरावट आई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला है जिससे सोयाबीन तेल Soybean ka bhav kab badhega की कीमतों में मंदी देखने को मिली हैं। दुनियाभर के खाद्य तेल बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध तीन प्रतिशत गिर गया।मलेशियाई पाम तेल वायदा भी तीन प्रतिशत गिरकर पांच महीने में अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ।

जाने सोयाबीन के भाव में कब से आएगी तेज़ी पूरी रिपोर्ट खबर में पड़े।

प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव यह है
Soybean ka bhav kab badhega

बैतूल ऑयल्स 5700 अडानी नीमच 5625 विदिशा 5650 अग्रवाल नीमच 5620 एग्रो सॉल्वेंट 5575 अवि एग्री 5550 बंसल 5600 धीरेंद्र सोया 5615 हरिओम रिफानरी 5600 केएन इटारसी 5675 लाभांषी 5570 आयडिया 5600 केपी नेवरी 5575 खंडवा ऑयल्स 5600 .

कृति 5550 लिविंग फूड 5575 मित्तल सोया 5575 एमएस 5650 नीमच प्रोटिन 5650 पतंजलि 5550 रामा 5500 सावरिया इटारसी 5675 महेश 5575 सोनिक 5575 सालासार 5650 स्नेहिल सोया 5600 सूर्या फूड 5650 वर्धमान कालापीपल 5550 जावरा 5600 रुपए।

इंदौर उज्जैन सहित एमपी की प्रमुख मंडियों में सोयाबीन के भाव क्या रहे जानिए
नीमच मंडी में सोयाबीन Soybean ka bhav kab badhega के न्यूनतम भाव 4000 एवं अधिकतम 5621 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
खरगोन मंडी में सोयाबीन 5150 से 5470 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
इंदौर मंडी में सोयाबीन के भाव अधिकतम 5500 रूपए प्रति क्विंटल रहें।
उज्जैन मंडी में सोयाबीन 4861 से 5570 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे।
मंदसौर मंडी में सोयाबीन का भाव 5000 एवं अधिकतम भाव 5531 रूपए प्रति क्विंटल रहा।

यह भी पड़े: Desi Jugaad Ka Video – शख्स ने जुगाड़ से तैयार की किक स्टार्ट होने वाली कार, Anand Mahindra भी देख हुए हैरान   

For Feedback - feedback@example.com

5 thoughts on “जाने सोयाबीन के भाव में कब से आएगी तेज़ी पूरी रिपोर्ट खबर में पड़े।”

  1. Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News