Viral Video – आग से खिलवाड़ पड़ा भारी, देखिए किस तरह लपेटे में आ गए दोनों लड़के,

By
On:
Follow Us

Viral Video – आग से खिलवाड़ पड़ा भारी, देखिए किस तरह लपेटे में आ गए दोनों लड़के,

ये भी पढ़े – Jugaad Video – लहसुन छिलने के लिए महिला ने गजब का जुगाड़, देख आप भी रह जायगे दंग,

Viral Video – आग से खिलवाड़ पड़ा भारी, देखिए किस तरह लपेटे में आ गए दोनों लड़के, किसी ने सही ही कहा है कि आग और पानी से कभी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से कब कोई कैसी मुसीबत में फंस जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. यह बता जानते हुए भी लोग हर चीज को हल्के में लेते है और स्टंट दिखाना शुरू कर देते हैं. कुछ लोग तो इसमें सफल हो जाते हैं लेकिन कुछ ऐसा फंसते हैं कि नानी याद आने लगती है. अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो दो लड़कों से जुड़ा हुआ है और दोनों मिलकर आग के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं. लेकिन फ्रेम में जो कुछ भी कैद हुआ कोई भी हिल जाएगा.

ये भी पढ़े – Viral Video – चोर को पकड़ने के लिए चोर संग नदी में कुंद गया पुलिसकर्मी, देखे वायरल वीडियो,

आग से खिलवाड़ पड़ा भारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के हाथ में बोतल लिए छत पर खड़े हैं. मालूम होता है कि बोतल में कोई ज्वलनशील पदार्थ है. उसने दोनों आग लगा लेते हैं और फिर खिलवाड़ शुरू कर देते हैं. बस यहीं पर दोनों ने गलती कर दी. लड़के जहां जहां ज्वलनशील पदार्थ छिड़कता वहां आग लग जाती. इसी प्रोसेस में उससे गलती हो गई और साथ खड़े लड़के पर कुछ बूंदे गिर गईं. फिर क्या था देखते ही देखते लड़के के शरीर में आग फैल गई. आग लगते ही वो तड़पने लगा और उसे बुझाने के प्रयास करने लगा. दोनों को समझ ही नहीं आ रहा था कि कैसे आग पर काबू पाएं.