Donald Trump Tariffs:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया के कई देशों, खासकर भारत पर बड़ा झटका दिया है। इस बार उन्होंने फार्मा प्रोडक्ट्स पर 100% टैरिफ लगा दिया है। इसके साथ ही किचन प्रोडक्ट्स पर 50% और ट्रकों पर 30% तक का टैरिफ लगाया गया है। पहले भी ट्रंप 150 से ज्यादा देशों पर 10% से 50% तक का टैक्स लगा चुके हैं। आइए जानते हैं इस फैसले का असर भारत और दुनिया पर कैसे पड़ेगा।
फार्मा इंडस्ट्री पर 100% टैरिफ
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर घोषणा की कि 1 अक्टूबर 2025 से 100% टैरिफ उन दवाइयों पर लागू होगा, जो ब्रांडेड या पेटेंटेड हैं और जिनकी मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में नहीं होती। अगर किसी कंपनी ने अमेरिका में दवा बनाने का प्लांट लगाया है तो उस पर यह टैक्स लागू नहीं होगा।
क्यों लगाया गया टैरिफ?
ट्रंप का यह कदम America First पॉलिसी को बढ़ावा देने के लिए है। उनका कहना है कि दवा कंपनियां अमेरिका में ही मैन्युफैक्चरिंग करें, ताकि देश का बजट घाटा कम हो और स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। इसके साथ ही यह कदम दवाइयों की कीमतों में पारदर्शिता लाने के लिए भी उठाया गया है।
किचन प्रोडक्ट्स और ट्रकों पर भी असर
ट्रंप ने साफ कहा है कि किचन कैबिनेट्स और फर्नीचर पर भारी इंपोर्ट बर्डन होने के कारण 50% और 30% का टैरिफ लगाया गया है। वहीं, हेवी ट्रकों पर 25% टैक्स लगाया गया है। इससे अमेरिकी कंपनियां जैसे Peterbilt, Kenworth, Freightliner, Mack Trucks को फायदा होगा और ट्रक ड्राइवरों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।
भारत और दुनिया पर असर
भारत दुनिया के बड़े फार्मा एक्सपोर्टर देशों में से एक है। ऐसे में ट्रंप का यह फैसला भारतीय फार्मा इंडस्ट्री पर बड़ा असर डाल सकता है। अमेरिका भारत की दवाइयों का बड़ा बाजार है, और अगर वहां टैक्स बढ़ेगा तो दवाओं की कीमतें महंगी होंगी और एक्सपोर्ट पर भी असर पड़ेगा।
यह भी पढ़िए:मध्यप्रदेश OBC आरक्षण खबर: सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, सबको साथ लेकर चलने की बात
अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर असर
आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से अमेरिका में महंगाई बढ़ सकती है और ग्रोथ स्लो हो सकती है। लेकिन ट्रंप का कहना है कि यह फैसला जरूरी है ताकि अमेरिका अपनी सुरक्षा, रोजगार और घरेलू कंपनियों को मजबूती दे सके।