Search E-Paper WhatsApp

डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को लेकर जताई नाराजगी, रूस पर प्रतिबंध लगाने की धमकी

By
On:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बेहद नाराज हैं. रविवार को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है. ट्रंप के पुतिन से खफा होने की वजह यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की हैं क्योंकि हाल ही में पुतिन ने जेलेंस्की को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी जो ट्रंप को नागवार गुजरा. इसके बाद ट्रंप ने रूस पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दे दी.

इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा कि जब पुतिन ने जेलेंस्की की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना शुरू किया तो वे गुस्सा और नाराज थे. जेलेंस्की को लेकर पुतिन ने कहा था जिनका कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था. उनके पास शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने की वैधता नहीं है. यूक्रेन के संविधान के मुताबिक देश में मार्शल लॉ के दौरान राष्ट्रीय चुनाव कराना अवैध है. पुतिन के इसी बात पर ट्रंप गुस्सा हो गए.

ट्रंप ने रूसी तेल पर दे दी टैरिफ की धमकी
इसके बाद पुतिन को लेकर ट्रंप की ये प्रतिक्रिया सामने आई है. ट्रंप ने  कहा कि अगर डील नहीं होती और अगर मुझे लगेगा कि यह रूस की गलती है, तो मैं रूस पर प्रतिबंध लगाऊंगा. सभी तेल पर 25 से 50 फीसदी टैरिफ लगाऊंगा. रूस से तेल खरीदने वाले देशों के लिए अमेरिका में व्यापार करना बेहद मुश्किल हो जाएगा.

हालांकि, ट्रंप ने ये भी कहा कि पुतिन से उनके बहुत अच्छे संबंध हैं. दरअसल, अमेरिका रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम समझौते पर जोर दे रहा है ताकि 3 साल से चली आ रही जंग शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो सके. ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि वह इस हफ्ते पुतिन से बातचीत करने वाले हैं. कुछ दिन पहले ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर लंबी बातचीत हुई थी.

रूस ने युद्ध विराम के प्रस्ताव को किया खारिज
रूस ने अमेरिका के 30 दिन के युद्ध विराम के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. इसके बाद आंशिक युद्ध विराम को लेकर भी चिंता पैदा हो गई है. पिछले हफ्ते रूस और यूक्रेन के बीच आंशिक युद्धविराम पर सहमति बनी थी, जिसमें ब्लैक सी में जहाजों की सुरक्षित आवाजाही और न्यूक्लियर प्लांट पर हमले न करने का करार शामिल था. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 साल से जंग चल रही है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News