Donald Trump China : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीन पर जमकर हमला बोला। ट्रंप ने बीजिंग द्वारा रेयर अर्थ एलिमेंट्स (दुर्लभ खनिजों) के निर्यात पर लगाए गए नियंत्रण को “शातिर और शत्रुतापूर्ण कदम” बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चीन पीछे नहीं हटा, तो अमेरिका चीनी वस्तुओं पर “भारी टैरिफ (टैक्स)” लगाएगा।
ट्रंप बोले – “अब चीन बेहद शत्रुतापूर्ण हो गया है”
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Truth Social पर लिखा – “चीन में बहुत अजीब चीजें हो रही हैं। वे अब बेहद शत्रुतापूर्ण हो गए हैं। उन्होंने कई देशों को पत्र भेजकर कहा है कि रेयर अर्थ एक्सपोर्ट पर सख्त नियंत्रण लगाया जा रहा है। दुनिया ने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा।”ट्रंप ने कहा कि इस कदम से वैश्विक बाजार में अवरोध पैदा होगा और पूरा विश्व संकट में पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि “इससे सबसे ज़्यादा नुकसान खुद चीन को होगा।”
“अब शी जिनपिंग से मिलने की कोई ज़रूरत नहीं”
ट्रंप ने साफ कहा कि उन्हें अब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने की कोई ज़रूरत नहीं लगती। उन्होंने संकेत दिए कि एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) शिखर सम्मेलन में होने वाली मुलाकात अब लगभग रद्द मानी जा रही है।ट्रंप ने कहा – “ये पत्र बेहद अनुचित हैं। अब चीज़ों को स्पष्ट करने का समय आ गया है। यह अमेरिका के लिए लंबे समय में फायदेमंद साबित होगा।”
चीन का ‘रेयर अर्थ मोनोपोली’ और नया कानून
चीन दुनिया में सबसे बड़ा रेयर अर्थ एलिमेंट्स उत्पादक देश है। इन खनिजों का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा और ग्रीन एनर्जी जैसी अहम इंडस्ट्री में होता है। चीन के नए नियमों के अनुसार, अब रेयर अर्थ या उनसे बने उत्पादों के निर्यात से पहले विशेष अनुमति लेना अनिवार्य होगा।हालांकि चीन के वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उठाया गया है। वहीं, अमेरिका का कहना है कि यह ग्लोबल टेक सप्लाई चेन पर नियंत्रण बढ़ाने की साजिश है।
व्हाइट हाउस ने जताई चिंता, बोले – “दुनिया की टेक इंडस्ट्री पर असर पड़ेगा”
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने Reuters को बताया कि “चीन ने ये नियम बिना किसी पूर्व सूचना के लागू कर दिए हैं। इसका सीधा असर वैश्विक टेक उद्योग पर पड़ेगा।” अधिकारी के अनुसार, यह कदम चीन की ओर से एक रणनीतिक चाल है ताकि अमेरिका की तकनीकी निर्भरता बढ़ाई जा सके।
Read Also:MP News Live 10 October भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिग्विजय सिंह की बड़ी पहल
ट्रंप की चेतावनी – “अब आएगा आर्थिक बदला”
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब “आर्थिक प्रतिशोध (Financial Retaliation)” की तैयारी में है। उन्होंने खुलासा किया कि चीन से आने वाले माल पर भारी टैरिफ बढ़ाने पर चर्चा चल रही है। इसके अलावा कई कड़े कदम उठाने की भी योजना है।ट्रंप ने सवाल उठाया कि “चीन का यह कदम तब आया है जब मध्य पूर्व में शांति वार्ता आगे बढ़ रही है, क्या यह वाकई संयोग है?”