Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Donald Trump का बड़ा ऐलान: हर अमेरिकी को मिलेगा 2000 डॉलर, कहा – जो टैरिफ का विरोध करें वो हैं ‘मूर्ख’

By
On:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने नए फैसले से फिर एक बार दुनिया का ध्यान खींच लिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी टैरिफ पॉलिसी (Trump Tariff Policy) से हर अमेरिकी नागरिक को 2000 डॉलर का फायदा मिलेगा। ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘Truth Social’ पर दी और कहा कि जो लोग इस नीति का विरोध कर रहे हैं, वे “मूर्ख” हैं, क्योंकि वे नहीं जानते कि इस टैक्स से होने वाली आमदनी सीधे जनता तक पहुंचेगी।

100 से ज्यादा देशों पर लगाया टैरिफ टैक्स

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि अमेरिका ने 100 से अधिक देशों पर टैरिफ लगाया है। इन टैरिफ्स से होने वाली कमाई से न केवल देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि हर नागरिक को इसका सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पैसा मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों तक पहुंचेगा, जिससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिलेगी।

अमेरिका अब दुनिया का सबसे अमीर देश बना

ट्रंप ने अपनी Truth Social पोस्ट में लिखा कि “अमेरिका अब दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे अमीर देश बन चुका है। हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, महंगाई लगभग शून्य (Zero Inflation) पर है और स्टॉक मार्केट लगातार ऊंचाई छू रहा है।” उन्होंने दावा किया कि टैरिफ से अमेरिका को ट्रिलियन डॉलर की कमाई होगी, जिससे देश का 37 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज भी चुकाया जा सकेगा।

टैरिफ से बढ़ेगा निवेश और रोजगार

ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा कि “जो लोग टैरिफ का विरोध कर रहे हैं, वे अमेरिका की तरक्की रोकना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि टैरिफ की वजह से विदेशी कंपनियां अमेरिका में निवेश कर रही हैं, नई फैक्ट्रियां और इंडस्ट्रीज़ लग रही हैं, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। हालांकि ट्रंप ने यह साफ नहीं किया कि 2000 डॉलर की राशि कब और कैसे मिलेगी, लेकिन उन्होंने वादा किया कि हर अमेरिकी को यह भुगतान मिलेगा।

Read Also:2025 Hyundai Venue के 10 धांसू फीचर्स, जो Maruti Brezza में नहीं मिलेंगे!

सुप्रीम कोर्ट में जारी है टैरिफ पर सुनवाई

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस पर सवाल उठाया गया है कि क्या राष्ट्रपति को इतना बड़ा टैक्स लगाने का संवैधानिक अधिकार है। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने सरकार से कहा कि “टैरिफ दरअसल अमेरिकी नागरिकों पर लगाया गया टैक्स जैसा है।” इसके बावजूद, ट्रंप ने साफ कहा कि वह अपनी नीति पर कायम रहेंगे और अमेरिका को आत्मनिर्भर बनाने के लिए टैरिफ हथियार का इस्तेमाल जारी रखेंगे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News